scriptChhattisgarh Pollpedia – Episode 19 – कौन होगा कोरबा का तीसरा सांसद? | Chhattisgarh Pollpedia - Episode 19 - Who will be third MP of Korba? | Patrika News

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 19 – कौन होगा कोरबा का तीसरा सांसद?

locationरायपुरPublished: Mar 12, 2019 08:31:23 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 19 – Who will be third MP of Korba? March 12 2019Lok Sabha CG 2019

Pollpedia

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 19 – कौन होगा कोरबा का तीसरा सांसद?

राजनीतिक दलों का प्रदर्शन
1) कोरबा लोक सभा सीट 2008 में अस्तित्व में आया
2) 2009 में कोरबा सीट पर पहला संसदीय चुनाव हुआ, कांग्रेस के चरणदास महंत ने भाजपा की करुणा शुक्ला को पराजित किया
3) कांग्रेस ने चरणदास महंत को 2014 में कोरबा से फिर मौका दिया लेकिन उन्हें भाजपा के बंशीलाल महतो ने हरा दिया
4) अब तक कोरबा लोक सभा सीट पर केवल दो बार चुनाव हुए – पहला 2009 में और दूसरा 2014 में
2014 आम चुनाव का परिणाम
1) 2014 आम चुनाव में कोरबा सीट में 24 उम्मीदवार मैदान में थे
2) 2014 में भाजपा के बंशीलाल महतो ने कांग्रेस के चरणदास महंत केवल 4265 वोटों से हराया था
3) बंशीलाल महतो को 439002 वोट तथा चरणदास महंत को 434737 वोट मिले
4) 2014 में भाजपा का 41.70 फीसदी और कांग्रेस का 41.30 फीसदी वोट शेयर था, अन्य सभी दलों का वोट शेयर 52.34 फीसदी था
5) पांच साल पहले कोरबा लोक सभा सीट में कुल मतदाता थे 1423729, 51.27 प्रतिशत पुरुष और 48.72 प्रतिशत महिला वोटर थे
6) 2014 में कोरबा में 73.95 फीसदी मतदान हुआ, कुल मतदाता थे 1052839, कुल पोलिंग स्टेशन थे 1825
महत्वपूर्ण तथ्य
1) कोरबा लोक सभा सीट सामान्य वर्ग के लिए है
2) कोरबा लोक सभा सीट के अंतर्गत आठ विधानसभा सीट हैं – भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, रामपुर, कोरबा, कठघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही
3) हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कोरबा लोक सभा के अंतर्गत आठ में से छह सीट पर जीत दर्ज की, भाजपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने एक-एक सीट जीता
4) कांग्रेस ने चरणदास महंत पिछले पांच लोक सभा चुनावों में लगातार टिकट दिया – तीन बार जांजगीर-चाम्पा से और दो बार कोरबा से
5) चरणदास महंत दो बार जांजगीर-चाम्पा से जीते और एक बार कोरबा से
6) 2018 के विधानसभा चुनाव में चरणदास महंत सक्ती से लड़े और जीते, वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो