scriptChhattisgarh Pollpedia: पिछले छत्तीसगढ़ चुनाव में कितने प्रत्याशी लड़े और कौन कितने पानी में था | Chhattisgarh Pollpedia Episode-2: Election Candidates and votes | Patrika News

Chhattisgarh Pollpedia: पिछले छत्तीसगढ़ चुनाव में कितने प्रत्याशी लड़े और कौन कितने पानी में था

locationरायपुरPublished: Sep 08, 2018 06:29:55 pm

Chhattisgarh Pollpedia Episode-2

chhattisgarh pollpedia

Chhattisgarh Pollpedia: पिछले छत्तीसगढ़ चुनाव में कितने प्रत्याशी लड़े और कौन कितने पानी में था

रायपुर. छत्तीसगढ़ में असेंबली इलेक्शन होने में अब बस कुछ ही दिन बचें हैं। राजनीति पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका हैं।पत्रिका छत्तीसगढ़ ने 1 सितम्बर 2018 से chhattisgarh pollpedia के नाम से नया एपिसोड लांच किया है जिसमे हम जनता को छत्तीसगढ़ चुनाव से जुड़ी हर वो बात आपको बताएंगे जो बहुत मायने रखता हैं।Chhattisgarh Pollpedia की हर वीडियो और ख़बर के लिए गूगल पर इंग्लिश में Chhattisgarh Pollpedia टाइप करें।

यह Episode-2 है इस वीडियो में आपको छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद हुए अब तक के तीन चुनावों के बारे में पता चलेगा की कब किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले और कौंन कितने पानी में था। इन 10 पॉइंट्स में सारी बातें आप समझ जाएंगे। इससे पहले वाले एपिसोड में हमने छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद की राजनीति के बारे में चर्चा की थी।

1. 2003 विधानसभा चुनाव में 28 दलों ने भाग लिया 2008 में 40 ने और 2013 में 45 ने।

2. पहली बार NOTA(None Of The Above) बटन का उपयोग 2013 चुनाव में किया गया।

क्या है NOTA ? साल 2009 में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से नोटा का विकल्प उपलब्ध कराने संबंधी अपनी मंशा से अवगत कराया था. बाद में नागरिक अधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज़ ने भी नोटा के समर्थन में एक जनहित याचिका दायर की. जिस पर 2013 को न्यायालय ने मतदाताओं को नोटा का विकल्प देने का निर्णय किया था. हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि नोटा के मत गिने तो जाएंगे पर इसे रद्द मतों की श्रेणी में रखा जाएगा

3. 2003 में 819 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, 2008 में 1066 और 2013 में 986 ने।

READ MORE: Chhattisgarh Pollpedia – छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना से जुड़ी 10 जरुरी बातें

4. सबसे अधिक महिला उम्मीदवार 2008 के चुनाव में थे उनकी संख्या 94 थी।

5. 2013 में 83 महिलाएं चुनाव लड़ी 2003 में 62 में भाग लिया।

6. 2003 में 615 उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो गई 2008 में 871 की और 2013 में 796 की।

7. तीन चुनावों में से सबसे ज्यादा मतदान 2013 में हुआ 77.12 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया।

READ MORE: Chhattisgarh Pollpedia – छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना से जुड़ी 10 जरुरी बातें

8. 2008 में 70.51% प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

9. 2003 में 71.30% मतदाताओं ने वोटिंग किया।

10. 2003 में 15,767 मतदान केंद्र बनाए गए 2008 में 20,971 और 2013 में 21,802.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो