scriptChhattisgarh Pollpedia – Episode 15 – क्या राजनांदगांव लोक सभा सीट छूट रहा भाजपा की पकड़ से? | Chhattisgarh Pollpedia- Is Rajnandgaon LS seat no more in BJP grip | Patrika News

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 15 – क्या राजनांदगांव लोक सभा सीट छूट रहा भाजपा की पकड़ से?

locationरायपुरPublished: Mar 02, 2019 09:43:32 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 15 – Is Rajnandgaon Lok Sabha seat no more in BJP grip?February 2019Lok Sabha CG 2019
 
 

Pollpedia

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 15 – क्या राजनांदगांव लोक सभा सीट छूट रहा भाजपा की पकड़ से?

राजनीतिक दलों का प्रदर्शन
1) राजनांदगांव लोक सभा सीट पर खैरागढ़ राजघराने का प्रारंभ से ही दबदबा रहा है
2) 1957 में राजनांदगांव सीट पर पहला चुनाव हुआ, जीती कांग्रेस, सांसद बने खैरागढ़ राजघराने के राजा बहादुर सिंह
3) राजनांदगांव सीट पर खैरागढ़ राजघराना कांग्रेस के बैनर तले ही जीत दर्ज करता रहा है
4) राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस के 37 वर्ष के राज में 30 वर्ष खैरागढ़ राजघराने के खाते में जाता है
5) भाजपा राजनांदगांव सीट पर 22 वर्ष काबिज रही
6) तीन वर्ष राजनांदगांव सीट जनता पार्टी के खाते में थी
2014 आम चुनाव का परिणाम
1) 2014 आम चुनाव में राजनांदगांव सीट में 13 उम्मीदवार मैदान में थे
2) 2014 में भाजपा के अभिषेक सिंह ने कांग्रेस के कमलेश्वर वर्मा को 235911 वोटों से हराया था
3) अभिषेक सिंह को 643473 वोट तथा कमलेश्वर वर्मा को 407462 वोट मिले
4) 2014 में भाजपा का 54.61 फीसदी और कांग्रेस का 34.59 फीसदी वोट शेयर था, अन्य सभी दलों का वोट शेयर 62.10 फीसदी था
5) पांच साल पहले राजनांदगांव लोक सभा सीट में कुल मतदाता थे 1591373, 50.11 प्रतिशत पुरुष और 49.89 प्रतिशत महिला वोटर थे
6) 2014 में राजनांदगांव में 74.04 फीसदी मतदान हुआ, कुल मतदाता थे 1178305, कुल पोलिंग स्टेशन थे 2211
महत्वपूर्ण तथ्य
1) राजनांदगांव लोक सभा सीट सामान्य वर्ग के लिए है
2) राजनांदगांव लोक सभा सीट के अंतर्गत आठ विधानसभा सीट हैं – पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर
3) हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजनांदगांव लोक सभा के अंतर्गत आठ में से छह तथा भाजपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की
4) 2005 में लोक सभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में जो 11 सांसद फंसे उनमें राजनांदगांव से भाजपा सांसद प्रदीप गाँधी भी थे
5) प्रदीप गाँधी राजनांदगांव लोक सभा सीट पर 2004 में निर्वाचित हुए
6) पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले अर्थात कैश फॉर क्वेरी स्कैम में फंसने पर प्रदीप गाँधी को 2007 में संसद से निष्कासित कर दिया गया
7) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव से 1999 में जीते और 37 महीने केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में राज्य मंत्री रहे
8) छत्तीसगढ़ भाजपा में परिवारवाद हमेशा परिलक्षित होता रहा है, 2014 में रमन सिंह ने इस कड़ी में एक और उदाहरण जोड़ा और 2009 में राजनांदगांव से जीते भाजपा सांसद मधुसूदन यादव को दरकिनार कर अपने पुत्र अभिषेक सिंह को टिकट दिला दिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो