scriptछत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने संचालनालय के आदेश को बताया छोटे निजी स्कूलों को खत्म करने वाला, सीएम को लिखा पत्र | Chhattisgarh Private School Association wrote a letter to CM | Patrika News

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने संचालनालय के आदेश को बताया छोटे निजी स्कूलों को खत्म करने वाला, सीएम को लिखा पत्र

locationरायपुरPublished: Sep 21, 2020 02:45:09 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

गांव-कस्बे में शिक्षा का प्रसार करने वाले निजी स्कूल बंद हो जाएंगे। बच्चे फीस नहीं जमा करके दस्तावेजों की कमी के बाद अन्यत्र प्रवेश ले लेंगे और फीस ना मिलने के अभाव में स्कूलों का बंद होना तय है।

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने संचालनालय के आदेश को बताया छोटे निजी स्कूलों को खत्म करने वाला, सीएम को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने संचालनालय के आदेश को बताया छोटे निजी स्कूलों को खत्म करने वाला, सीएम को लिखा पत्र

रायपुर. लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने रविवार को शाला त्यागी छात्रों को स्कूल वापस बुलाने और दस्तावेजों के अभाव में दाखिला देने का निर्देश जारी किया है। लोक शिक्षण संचालक के इस निर्देश का छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने विरोध करना शुरू कर दिया है। एसोसिएशन ने निर्देश के विरोध में सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है और संचालक के निर्देश को रद्द करने की मांग की है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुप्ता और सचिव मोती जैन ने सीएम को पत्र लिखते हुए बताया, कि संचालक का निर्देश छोटे स्कूलों के असितत्व को खत्म कर देगा। गांव-कस्बे में शिक्षा का प्रसार करने वाले निजी स्कूल बंद हो जाएंगे। बच्चे फीस नहीं जमा करके दस्तावेजों की कमी के बाद अन्यत्र प्रवेश ले लेंगे और फीस ना मिलने के अभाव में स्कूलों का बंद होना तय है।

एसोसिएशन ने संचालक का आदेश छत्तीसगढ़ शिक्षा संहिता के खिलाफ बताया है। एसोसिएशन का कहना है, कि प्रदेश के निजी स्कूलों में लगभग २ लाख ५० हजार से ज्यादा कर्मचारी है। इस तरह के आदेशों से स्कूल बंद होगा और कर्मचारियों को अपना परिवार चलाना मुश्किल होगा। संचालक के एकपक्षीय आदेश को रद्द करने की मांग एसोसिएशन ने की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो