scriptChhattisgarh: quantifiable data commission survey report | Chhattisgarh: प्रदेश में ओबीसी 42%, EWS वाले 3.5%, सर्वे रिपोर्ट में सामने आई जानकारी | Patrika News

Chhattisgarh: प्रदेश में ओबीसी 42%, EWS वाले 3.5%, सर्वे रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

locationरायपुरPublished: Nov 22, 2022 11:32:32 am

Submitted by:

CG Desk

Chhattisgarh: प्रदेश में ओबीसी का प्रतिशत 42 से 43 प्रतिशत के बीच है। इसी तरह प्रदेश में कमजोर आय वर्ग के लोगों का प्रतिशत 3.5 फीसदी है। हालांकि इसका अंतिम खुलासा राज्य सरकार विधानसभा के विशेष सत्र में प्रस्तुत करने के बाद ही होगा।

.
file photo

छत्तीसगढ़ में आरक्षण मामले को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच क्वांटिफायबल डाटा आयोग ने सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग को ओबीसी और कमजोर आय वर्ग वाले (EWS) लोगों की सर्वे रिपोर्ट सौंप दी। सूत्रों के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह को सौंपी रिपोर्ट में प्रदेश में ओबीसी का प्रतिशत 42 से 43 प्रतिशत के बीच है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.