Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Rajyotsava 2024: राज्योत्सव मेला के लिए होगा खास इंतजाम, चलेंगी बीआरटीएस की बसें

Chhattisgarh Rajyotsava 2024: हर जिले में राज्योत्सव का आयोजन होगा। रायपुर में जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे, तो वहीं अरूण साव बिलासपुर और विजय शर्मा बस्तर में मुख्य अतिथि होंगे।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Rajyotsava 2025

Chhattisgarh Rajyotsava 2024: प्रदेश में इस बार राज्योत्सव नवा रायपुर अटल नगर के मेला ग्राउंड में 4 से 6 नवंबर तक होगा। राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह में रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक आने वाले यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए बीआरटीएस बसों की सुविधा प्रदान की गई है।

Chhattisgarh Rajyotsava 2024: इन स्थानों के लिए किया जाएगा बीआरटीएस बसों का संचालन

इसके अंतर्गत रायपुर-नवा रायपुर के मध्य संचालित की जाने वाली बीआरटीएस बसों को स्पेशल ड्यूटी अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन-डीकेएस भवन-तेलीबांधा-सीबीडी होते हुए राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड जाने और वापसी में राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड से सीबीडी-तेलीबांधा-डीकेएस भवन-रेलवे स्टेशन के लिए बीआरटीएस बसों का संचालन किया जाएगा।

यह बसें रायपुर से सुबह 11 से रात 9 बजे तक प्रत्येक आधे घंटे के अंतराल में चलेंगी। राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड से रायपुर वापसी के लिए दोपहर 12.12 से रात 11.12 बजे तक प्रत्येक आधे घण्टे के अंतराल में बीआरटीएस बसें उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Rajyotsava 2024: इस बार बदल गई राज्योत्सव की तारीख, साय कैबिनेट ने लिया ये बड़ा फैसला

उप मुख्यमंत्री साव ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की भेंट

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को अपने एक दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट की। उन्होंने राज्य शासन की ओर से उप राष्ट्रपति को राज्योत्सव के समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का आयोजन

Chhattisgarh Rajyotsava 2024: नया रायपुर, अटल नगर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह 6 नवंबर को होगा। बता दें कि राज्य शासन द्वारा आगामी 4 से 6 नवंबर तक नया रायपुर, अटल नगर में तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।