scriptChhattisgarh RTE Admission 2023-24: छत्तीसगढ़ में RTE के तहत एडमिशन प्रक्रिया इस दिन से होगी शुरू, पढ़िए पूरी डिटेल | Chhattisgarh RTE Admission 2023-know-the-date-and-application- process | Patrika News

Chhattisgarh RTE Admission 2023-24: छत्तीसगढ़ में RTE के तहत एडमिशन प्रक्रिया इस दिन से होगी शुरू, पढ़िए पूरी डिटेल

locationरायपुरPublished: Feb 04, 2023 12:55:16 pm

Submitted by:

CG Desk

Chhattisgarh RTE Admission 2023-24: शिक्षा का अधिकार (RTE ) के तहत स्कूलों में गरीब बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिलाने के लिए शैक्षिक सत्र 2023- 24 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

 RTE Admission 2023

Chhattisgarh RTE Admission 2023-24

Chhattisgarh RTE Admission 2023-24: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत साल एडमिशन 16 जून से दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने RTE के तहत दाखिले के लिए 6 मार्च से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। आवेदनों की जांच और एडमिशन लिस्ट निकालने के बाद 16 जून से प्रवेश दिए जाएंगे।

पिछले दो वर्षों से RTE के तहत स्कूलों में स्टूडेंट्स एडमिशन लेने के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हो जाती है। इसलिए जून से पहले अधिकांश स्टूडेंट्स कई स्कूलों में एडमिशन ले लेते हैं। पिछली बार राज्य में सीटों से ज्यादा आवेदन मिलने के बावजूद बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई थी। स्कूल शिक्षा विभाग ने सिस्टम बनाया है कि RTE के दायरे में आने वाले प्राइवेट स्कूल खुद बताएंगे कि इस बार उनके यहां कितनी सीटें हैं। स्कूलों की ऑनलाइन एंट्री 10 फरवरी से शुरू होगी। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से आवेदन पत्रों का सत्यापन करते हुए लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

इन चरणों में पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया
RTE का पहला चरण
आवदेन: 6 मार्च से 10 अप्रैल
सत्यापन: 11 अप्रैल से 11 मई
लॉटरी प्रक्रिया: 15 से 25 मई
प्रवेश प्रक्रिया : 27 जुलाई से 2 अगस्त तक

RTE का दूसरा चरण
आवदेन: 14 मार्च से 6 अप्रैल
सत्यापन:16 से 25 जुलाई
लॉटरी प्रक्रिया: 27 जुलाई से 2 अगस्त
प्रवेश प्रक्रिया : 3 से 14 अगस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो