scriptछत्तीसगढ़ की हीरल और देविका की जोड़ी ने जीता खिताब | Chhattisgarh's Hiral and Devika pair won the badminton tournament | Patrika News

छत्तीसगढ़ की हीरल और देविका की जोड़ी ने जीता खिताब

locationरायपुरPublished: Oct 28, 2018 11:33:15 pm

Submitted by:

ashutosh kumar

hiral chauhanऑल इंडिया सब जूनियर मेजर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा

CG NEWS

छत्तीसगढ़ की हीरल और देविका की जोड़ी ने जीता खिताब

रायपुर. ऑल इंडिया सब जूनियर बालक-बालिका (अंडर-15 व 17 आयु वर्ग) प्रतियोगिता में रविवार को अंडर-15 युगल के फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ की हीरल चौहान और देविका की जोड़ी ने अनन्या चौहान और अनुपमा उपाध्याय की जोड़ी को 21-12, 23-21 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं छत्तीसगढ़ के ईशान-जयादित्य की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में हीरल चौहान और देविका शीहाग की जोड़ी ने अंडर-15 फाइनल में अनन्या चौहान (उत्तराखंड) और अनुपमा उपाध्याय (हरियाणा) की जोड़ी को 21-12, 23-21 से करारी शिकस्त देकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
अंडर 17 के युगल में हारी ईशान-जयादित्य की जोड़ी : तेलंगाना के प्रणव राव गंधंम और साई विष्णु पुलेला की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ के ईशान भटनागर और जयादित्य प्रताप सिंह जोड़ी को तीन सेटों में 21-23, 25-23, 21-15 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं अंडर 15 बालिका एकल फाइनल में गुजरात की तस्नीम मीर ने राजस्थान की साक्षी फोगट को 21-13, 21-8 से वहीं बालिका वर्ग में शंकर मुत्थुस्वामी ने अंकित मंडल को 21-16, 21-6 से हराकर खिताब जीता। अंडर 17 बालिका एकल में तस्नीम मीर ने कृति भारद्वाज को 21-16, 21-9 से, बालक वर्ग में रोहन गुरबानी ने प्रणव राव गंधंम को 15-21, 21-19, 21-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर १५ युगल में दर्शन पुजारी एवं अभिनव ठाकुर की जोड़ी ने सताक्ष सिंह और साई सत्य सर्वेश की जोड़ी को 14-21, 21-18, 21-17 से, अंडर 17 बालिका युगल में सानिया सिकंदर और वर्षिनी वी.एस. ने कृति भारद्वाज और तान्या हेमंत को 21-7, 22-20 से वहीं अंडर 17 समूह मिश्रित युगल के मुकाबले में एडविन जॉय और हर्षिनि वी.एस. ने मुरुगप्पा के एस और सानिया सिकंदर को 21-18, 21-18 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। स्पर्धा के समापन समारोह में भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव अजय कुमार सिंघानिया ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो