scriptराम मंदिर भूमिपूजन में छत्तीसगढ़ से अकेले आमंत्रित संत युधिष्ठिर लाल अयोध्या के लिए हुए रवाना | Chhattisgarh: Sant Yudhishthira leaves Ayodhya Ram mandir Bhoomipujan | Patrika News

राम मंदिर भूमिपूजन में छत्तीसगढ़ से अकेले आमंत्रित संत युधिष्ठिर लाल अयोध्या के लिए हुए रवाना

locationरायपुरPublished: Aug 04, 2020 07:40:56 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

अयोध्या में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से केवल 135 संतों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें से छत्तीसगढ़ से अकेले संत युधिष्ठिर लाल को ही आमंत्रित किया गया है। इससे पहले संत युधिष्ठिर ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

राम मंदिर भूमिपूजन में छत्तीसगढ़ से अकेले आमंत्रित संत युधिष्ठिर लाल अयोध्या के लिए हुए रवाना

मंगलवार सुबह संत युधिष्ठिर रायपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना.

रायपुर। राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिन्हें आमंत्रण मिला है, वो अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं। राम मंदिर भूमिपूजन समारोह के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र संत युधिष्ठिर को न्यौता मिला है। इसके अलावा किसी को भी आमंत्रण नहीं मिला है। मंगलवार सुबह संत युधिष्ठिर रायपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं।
अयोध्या में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से केवल 135 संतों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें से छत्तीसगढ़ से अकेले संत युधिष्ठिर लाल को ही आमंत्रित किया गया है। इससे पहले संत युधिष्ठिर ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
बता दें कि रायपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर मंदिर हसौद के समीप ग्राम चंद्रखुरी में रामजी की माता कौशल्या का जन्म स्थल है। छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। इसीलिए बहुत वर्षों से विश्वहिंदू परिषद की उच्च अधिकार समिति से जुड़े हुए संत युधिष्ठिर लाल को न्योता मिला है।
राम मंदिर भूमिपूजन में छत्तीसगढ़ से अकेले आमंत्रित संत युधिष्ठिर लाल अयोध्या के लिए हुए रवाना

अयोध्या रवाना होने से पहले कोरोना टेस्ट करवाया
अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के लिए देशभर में 135 संतों को न्यौता दिया गया है। संत युधिष्ठिर भी उनमें से एक हैं और वे 4 अगस्त को अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। अयोध्या रवाना होने से पहले उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कांग्रेस भाजपा की जुबानी जंग
रायपुर में विश्व हिंदू परिषद और कांग्रेस ने जगह-जगह होर्डिंग लगाकर मंदिर निर्माण की बधाई दी है। दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने कहा, मंदिर निर्माण में पीएम मोदी की कोई भूमिका नहीं। वहीं भाजपा ने कांग्रेस को विधर्मी बताया है।

छत्तीसगढ़ में होगा दीपोत्सव, आतिशबाजी
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी जश्न का माहौल शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद छत्तीसगढ़ के मंदिरों में आरती की जाएगी। छत्तीसगढ़ के लाखों घर दीयों से रौशन होने के साथ आतिशबाजी भी की जाएगी।

विधायक विकास ने शुरू किया ‘एक दिया कौशल्या के राम के नाम’
रायपुर शहर पश्चिम के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ‘एक दिया कौशल्या के राम के नाम’ का अभियान शुरू किया है। उन्होंने एक लाख दिये वितरण का संकल्प लिया है। 25 हजार दिये शहर पश्चिम में बांटे जाएंगे। विधायक उपाध्याय ने कहा, अयोध्या राम मंदिर निर्माण में गांधी परिवार की अहम भूमिका रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो