scriptछत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली की सूची का अंतिम प्रकाशन 18 मई तक | Chhattisgarh State Election Commission last publication of list of ele | Patrika News

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली की सूची का अंतिम प्रकाशन 18 मई तक

locationरायपुरPublished: Mar 17, 2020 07:48:48 pm

Submitted by:

Shiv Singh

ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार कराने का कार्य 6 मई 2020 तक, अनुपूरक सूचियों का पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना 11 मई 2020 तक, अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों साथ जोडऩे की कार्रवाई 13 मई 2020 तक पूरी कर ली जाएगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 18 मई 2020 को किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली की सूची का अंतिम प्रकाशन 18 मई तक

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली की सूची का अंतिम प्रकाशन 18 मई तक

रायपुर.छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2020 को ध्यान में रखते हुए फ ोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार-पुनरीक्षित करने के लिए समय सारणी जारी कर दी गयी है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 18 मई 2020 को किया जाएगा।
जारी समय सारणी के अनुसार प्रथम चरण में 16 मार्च २०२० तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। 18 मार्च 2020 तक प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचन नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावलियों की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से 21 मार्च 2020 तक जनपद पंचायतों को उपलब्ध करवाया जाएगा। जनपद पंचायत द्वारा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 24 मार्च 2020 तक निर्वाचक नामावली उपलब्ध करवाएंगे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों में मौके पर मिलान-सत्यापन आधार पत्र तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन की कार्रवाई 27 मार्च 2020 तक की जाएगी। प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना तथा मुद्रण कराने, जांच कराने का कायज़् 31 मार्च 2020 तक पूर्ण किया जाएगा। जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार एवं ग्राम पंचायतवार पीडीएफ तैयार करना रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दो प्रतियों में हस्ताक्षर कर पीडीएफ सहित दोनों प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय कार्यालय में 3 अप्रैल 2020तक उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जनपद पंचायत के प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु 4 अप्रैल 2020 तक सौंपा जाएगा। मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 7 अप्रैल 2020 तक दिया जाएगा।
द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के संबंध में 9 अप्रैल 2020 को सूचना भेजी जाएगी। निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावा-आपत्ति प्राप्त करने की शुरुआत 9 अप्रैल 2020 से होगी। दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2020 दोपहर 03 बजे तक है। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 25 अप्रैल 2020 तक की जाएगी।
दावा आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरुद्ध अपील करने एवं अपीलीय अधिकारी द्वारा निराकरण करने की अंतिम तिथि 1 मई 2020 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो