scriptछत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष हैंडबाल टीम कानुपर रवाना, स्पर्धा 18 फरवरी से | Chhattisgarh state senior men's handball team leaves for Kanupar | Patrika News

छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष हैंडबाल टीम कानुपर रवाना, स्पर्धा 18 फरवरी से

locationरायपुरPublished: Feb 17, 2020 01:06:25 am

Submitted by:

ashutosh kumar

ग्रीन पार्क स्टेडियम में 18 फरवरी से शुरू होगी स्पर्धा

छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष हैंडबाल टीम कानुपर रवाना, स्पर्धा 18 फरवरी से

छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष हैंडबाल टीम कानुपर रवाना, स्पर्धा 18 फरवरी से

रायपुर. उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ और भारतीय हैंडबाल महासंघ के तत्वावधान में 48वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर (उप्र) में 18 से 23 फरवरी तक आयोजित है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की एनएमडीसी सीनियर पुरुष हैंडबाल टीम रविवार को बेतवा एक्सप्रेस से कानपुर के लिए रवाना हुई। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की 20 सदस्यीय एनएमडीसी टीम भाग ले रही है।
इसके पूर्व 27 जनवरी से 16 फरवरी तक 21 दिवसीय कैंप का आयोजन सेक्टर-4 भिलाई में किया गया था। शिविर में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के प्रशिक्षक बी.डी. करुपति और मो. युसुफ ने प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर का समापन रविवार को किया गया।

टीम में शामिल खिलाड़ी
बीनू व्ही, आनंद एन.एस, आशुतोश साहु, सिद्धार्थ बिधरुी, मो. आदिल अंसार सौरभ सिंह, मोहित, मोहित पुनिया, सिद्धार्थ, मंकेश देवेन्दर, सी.एच. कनकश्वेर राव, अमित, सचिन यादव, जगजोत सिंह रंधावा, यासी जिब्रान, यशस्वी शर्मा, मनीश चंद्राकर और टीम के प्रशिक्षक बी.डी. करुपति एवं प्रबंधक मो. युसुफ शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो