scriptलिंगानुपात में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल : प्रदेश में 1000 पुरुषों की तुलना में 958 महिलाएं | Chhattisgarh topped in male female ratio in the country: | Patrika News
रायपुर

लिंगानुपात में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल : प्रदेश में 1000 पुरुषों की तुलना में 958 महिलाएं

रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त ने जारी किए वर्ष 2018 के आंकड़े

रायपुरJun 30, 2020 / 05:27 pm

ramendra singh

लिंगानुपात में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल : प्रदेश में 1000 पुरुषों की तुलना में 958 महिलाएं

लिंगानुपात में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल : प्रदेश में 1000 पुरुषों की तुलना में 958 महिलाएं

रायपुर . छत्तीसगढ़ में बेटियों की सुरक्षा को लेकर किये जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों का असर दिख रहा है। ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार जन्म के समय लिंगानुपात (एसआरबी) में छत्तीसगढ़ देशभर में अव्वल है। प्रदेश में अन्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की तुलना में लिंगानुपात कहीं बेहतर है। हाल ही में रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त द्वारा वर्ष 2018 के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ में 1000 पुरुषों की तुलना में 958 महिला है। वहीं, प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लिंगानुपात सर्वाधिक 976 है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 पुरुषों की तुलना में 900 महिला हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश के सर्वाधिक शिक्षित राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में कन्या भ्रूण हत्या और महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार संजीदगी से कार्य कर रही है।

जन जागरूकता के साथ सरकारी प्रयास भी
बता दें कि प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के लिए जन जागरूकता के साथ ही सरकारी प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं साथ ही सोनोग्राफी सेंटर्स पर ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं। इन प्रयासों का ही असर है कि छत्तीसगढ़ शिक्षित राज्यों को पीछे छोड़कर लिंगानुपात में टॉप पर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो