रायपुर से होकर जोधपुर-जयपुर जाने वाली ३ ट्रेनों का मार्ग बदला -जोधपुर मंडल में भी दोहरीलाइन कनेक्टीविटी का ब्लाक रायपुर. रायपुर स्टेशन से होकर जोधपुर, जयपुर, अजमेर जाने वाली ट्रेनें कुछ दिनों तक परिवर्तित मार्ग से गंतव्य स्टेशन तक पहुंचेंगी। क्योंकि रेलवे के जोधपुर मंडल में भी मेड़तारोड़, जोधपुर सेक्शन में दोहरीलाइन कनेक्टीविटी कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। इस वजह से रायपुर, दुर्ग से होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।
रेलवे ने तारीखें घोषित कर दी है।
रेलवे ने तारीखें घोषित कर दी है।
- 19 फरवरी को भगत की कोठी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया भगत की कोठी, मारवाड़, अजमेर, फुलेरा होकर आएगी।
- 23 फरवरी को पुरी से चलने वाली पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जयपुर,अजमेर, मारवाड़, जोधपुर होकर चलेगी।