scriptछत्तीसगढ़ की सब्जियों की यूपी- बिहार सप्लाई, इसीलिए फूलगोभी- धनियापत्ती खा रहे भाव | Chhattisgarh vegetables supply to Uttar Pradesh -Bihar | Patrika News

छत्तीसगढ़ की सब्जियों की यूपी- बिहार सप्लाई, इसीलिए फूलगोभी- धनियापत्ती खा रहे भाव

locationरायपुरPublished: Oct 03, 2022 07:31:38 pm

Submitted by:

Dinesh Yadu

– आलू-प्याज की कीमत अभी स्थिर- करेला-टमाटर 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम

sabji.jpg

शहर में कई सबिजयों के भाव बढ़ गए हैं। डूमरतराई थोक सब्जी बाजार के अध्यक्ष श्री निवास राव रेड्डी ने बताया कि अभी सब्जी के कीमत में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है, मई में जो कीमत थी, उससे थोड़ा ऊपर-नीचे हुआ है। छत्तीसगढ़ के बैंगन, लौकी व खीरा की मांग सबसे ज्यादा यूपी व बिहार में है, जिसके कारण ये सब्जी बाजार में कम मिल रही है और भाव बढ़ा हुआ है।

ठंड़ के मौसम के साथ फूलगोभी बाजार में आता है, लेकिन अभी शुरुआत में 80 से 100 रुपए किलो से कम इसका भाव नहीं है। वहीं, धनियापत्ती भी 160 रुपए किलोग्राम बिक रहा है। वहीं पिछले मई माह के मुकाबले इस माह भिंडी, मुनगा, करेला, बैंगन, खीरा, गोभी और प्याज सस्ती हुई है। भिंडी 40 से 50 रुपए किलोग्राम हो गई। प्याज 14 से 15 रुपए किलो हो गई। नींबू की कीमत नवरात्र में भी थोड़ा बढ़ा हुआ है। आलू-प्याज थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आलू-प्याज की कीमत पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। इस महीने आलू 18 से 20 रुपए और प्याज 14 से 20 रुपए किलो बिक रही है।

सब्जी मई अक्टूबर
टमाटर — 50-70 रुपए — 40-50 रुपए
करेला — 30-40 रुपए — 50-60 रुपए
मुनगा — 20-30 रुपए — 40-50 रुपए
प्याज — 15-20 रुपए — 18-20 रुपए
भिंडी — 20-30 रुपए — 40 -50 रुपए
बैगन — 15-20 रुपए — 20-30 रुपए
खीरा — 35-40 रुपए — 40-50 रुपए
गोभी — 30-35रुपए — 80-100 रुपए
लौकी — 30-40 रूपये — 20-25 रुपए
आलू — 14-20 रुपए — 25-30 रुपए
बरबटी — 30-35 रुपये — 40 -50 रुपए
पत्ता गोभी — 20-25 रुपये — 30 -40 रुपए
सेमी — 30-35 रुपए — 70-80 रुपए
हरी मिर्ची — 50-60 रुपए — 60-80 रुपए
धनिया — 130 रुपए — 160 रुपए
दर प्रति किलोग्राम के हिसाब से।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो