scriptChhattisgarh Vidhansabha APP Launching in Budget sessission 2023 | Chhattisgarh Budget session: 24 दिन के सत्र में होंगी 14 बैठकें, पहले दिन विधानसभा APP की लॉन्चिंग | Patrika News

Chhattisgarh Budget session: 24 दिन के सत्र में होंगी 14 बैठकें, पहले दिन विधानसभा APP की लॉन्चिंग

locationरायपुरPublished: Feb 28, 2023 07:38:27 pm

Submitted by:

CG Desk

Chhattisgarh Budget session: छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2023 से बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है। इस बजट सत्र को लेकर जोरों शोरों से तैयारियांकी जा रही हैं। कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट सत्र होगा।

cgv.jpg

Chhattisgarh Budget session: छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2023 से बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है। इस बजट सत्र को लेकर जोरों शोरों से तैयारियांकी जा रही हैं। कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट सत्र होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा इस बजट सत्र के साथ ही हाईटेक होने जा रही है। विधानसभा से जुडी सभी सूचनाएं अब मोबाइल एप में मुहैया की जाएंगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.