रायपुर

फिर से चालू कर लीजिए एसी-कूलर, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर की ये भविष्यवाणी

Chhattisgarh weather live update: बारिश नहीं होने से अब तो लोगों ने फिर से (No Rainfall in chhattisgarh )एसी और कूलर चलाना शुरू कर (Chhattisgarh Weather department) दिया है।

रायपुरAug 17, 2019 / 09:41 pm

चंदू निर्मलकर

फिर से चालू कर लीजिए एसी-कूलर, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर की ये भविष्यवाणी

रायपुर. सावन (Sawan) के बाद भादो को लगे दो दिन हो गए हैं, लेकिन भी तक भादो की बारिश (No Rainfall in chhattisgarh) ही शुरू नहीं हुई है। बल्कि प्रदेश में पड़ रही तीखी धूप से लोग एक बार फिर से हलाकान हो गए हैं (Chhattisgarh weather live update)। बारिश नहीं होने से अब तो लोगों ने फिर से एसी और कूलर चलाना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर में सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश हुई (Chhattisgarh weather department)। यानी शहर (No rainfall in raipur) में एक जून से अब तक 716.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 503.6 मिमी ही बारिश (Chhattisgarh Weather Report) हुई है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है…

 

मौसम विभाग को उम्मीद थी कि भादो के शुरुआत में ही जोरदार बारिश शुरू होगी, तो कम बारिश के आंकड़े में और कमी आएगी। फिलहाल बारिश नहीं होने से बारिश कम होने के आंकड़े कम होने के बजाए बढऩे के आसार दिख रहे है।

Weather live update से जुड़ी ढेरों खबरें

Home / Raipur / फिर से चालू कर लीजिए एसी-कूलर, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर की ये भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.