आचार संहिता के बीच दिवाली से पहले और बाद में छत्तीसगढ़ में मनेगा घर-घर उत्सव, पढि़ए क्या है मामला...
रायपुरPublished: Oct 12, 2023 07:01:21 pm
छत्तीसगढ़ में दिवाली से पहले और बाद में पांच साल में होने वाला उत्सव मनाया जाएगा। इसमें घर से लोग निकलकर शामिल होंगे और अपने नेता चुनेंगे। यह है लोकतंत्र का उत्सव। जी हां, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 7 और 17 नवम्बर को होगा। और दिवाली 11-12 नवम्बर को है।


प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में जुटे कार्यकर्ता।
ढालसिंह पारधी@रायपुर. छत्तीसगढ़ में दिवाली से पहले और बाद में पांच साल में होने वाला उत्सव मनाया जाएगा। इसमें घर से लोग निकलकर शामिल होंगे और अपने नेता चुनेंगे। यह है लोकतंत्र का उत्सव। जी हां, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 7 और 17 नवम्बर को होगा। और दिवाली 11-12 नवम्बर को है। आम चुनाव को भले ही लोकतंत्र के उत्सव की संज्ञा दी जाती हो, लेकिन सच यह है कि इस उत्सव में राजनीतिक दल न केवल अपने राजनीतिक विरोधियों के प्रति अशालीन-अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं, बल्कि उन्हें बदनाम करने और नीचा दिखाने के लिए झूठ और कपट का सहारा भी लेते हैं। राजनीतिक दलों से यहीं आग्रह है कि वे राजनीतिक शुचिता और लोकतांत्रिक मर्यादा का ध्यान रखते हुए चुनाव लड़ेंगे, हालांकि यह उम्मीद कम ही है।