CG रच रहा नए कीर्तिमान, मोर रायपुर app को मिला ई-गवर्नेंस सम्मान,नालंदा लाइब्रेरी को बेस्ट इनोवेशन का खिताब
रायपुरPublished: Aug 26, 2023 01:32:10 pm
National Awards 2023 : राजधानी के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा। एक ही दिन में पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। दो-दो अवॉर्ड लखनऊ और दिल्ली में तथा एक अवॉर्ड इंदौर में मिला।


CG रच रहा नए कीर्तिमान, मोर रायपुर app को मिला ई-गवर्नेंस सम्मान,नालंदा लाइब्रेरी को बेस्ट इनोवेशन का खिताब
रायपुर. राजधानी के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा। एक ही दिन में पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। दो-दो अवॉर्ड लखनऊ और दिल्ली में तथा एक अवॉर्ड इंदौर में मिला।लखनऊ में यूपी प्लानिंग एंड इन्वेस्टमेंट कॉनक्लेव में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के दो प्रमुख प्रोजेक्ट डिजिटल डोर नंबर प्लेट और ऑक्सीजोन लाइब्रेरी नालंदा परिसर को अवार्ड मिला है।