scriptछत्तीसगढ़ : रायपुर समेत 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी | Chhattisgarh: Yellow alert issued in 14 districts including Raipur | Patrika News

छत्तीसगढ़ : रायपुर समेत 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी

locationरायपुरPublished: Aug 05, 2020 06:46:29 pm

Submitted by:

ramendra singh

मौसम विभाग की चेतावनी : तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

छत्तीसगढ़ : रायपुर समेत 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ : रायपुर समेत 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी

रायपुर. मौसम विभाग ने प्रदेश 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे जोरदार बारिश होगी। इस दौरान गरज-चमक के साथ-साथ आकाशीय बिजली भी गिरेगी। लिहाजा मौसम विभाग ने प्रदेश के चेतावनी वाले हिस्सों में लोगों को सतर्क रहने को कहा है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उसमें राजधानी रायपुर और बिलासपुर के साथ-साथ रायगढ़, बलौदाबाजार, कोरबा, मुंगेली, महासमुंद, दुर्ग, जांजगीर, बेमेतरा, राजनांदगांव, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि इनमें से कुछ जिलों में ये अलर्ट रेड भी है। प्रदेश के 4 से 5 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गयी है।


बंगाल की खाड़ी में सक्रियता बढ़ी
बंगाल की खाड़ी में सक्रियता अब बढ़ रही है। अगले 48 घंटों के दौरान मुंबई, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित उत्तरी कोंकण से लेकर गुजरात के सभी भागों में भीषण बारिश की चेतावनी दी गयी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो