छतीसगढी़ कलेवा तिहार 2020 का शुभारंभ दो मार्च को, डॉ.रमन सिंह होंगे मुख्य अतिथि
तिहार प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

रायपुर. छत्तीसगढ़ी कलेवा तिहार 2 मार्च से शुरू होने जा रहा है। उदघाटन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा व नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेवा तिहार 2020 के प्रेरक व मार्गदर्शक महामंडलेश्वर राजेश्री डॉ.रामसुंदर दास करेंगे। सुंदर जोगी सहित अनेक पार्षद उद्घाटन पर उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ी खान-पान, व्यंजन, तथा छत्तीसगढ़ी थाली को प्रचारित व स्थापित करने के लिए वसुंधरा प्रकृति संरक्षण समिति द्वारा 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ी कलेवा तिहार 2020 का आयोजन दूधाधारी मठ के महंत राजेश्री डॉ. रामसुंदर दास जी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। कलेवा तिहार में राज्य के ख्यातिनाम ब्लागर्स, यू टयूबर्स, तथा लेखक इस आयोजन का सोशल मीडिया पर लाईव प्रसारण करेंगे। आयोजन स्थल में बच्चों के मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी लोक खेलों का आयोजन किया गया हे।
आयोजन में सम्मिलित होकर आमजन छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भोजन तथा विभिन्न व्यंजनों से रूबरू हो सकेंगे। साथ ही व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। तिहार प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। नाचा, गम्मत सहित अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन स्थल पर होंगे। महोत्सव में आगंतुकों के लिए विभिन्न आकर्षण जैसे लकी ड्रा, गिफ्ट वाउचरों तथा पुरस्कार आदि की व्यवस्था रखी गयी है। आयोजन के संयोजक आदेश ठाकुर ने बताया कि कलेवा तिहार मेला स्थल में छत्तीसगढ़ी थाली की उपलब्धता रहेगी। इस दौरान आगंतुकों से छत्तीसगढ़ी खानपान संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे तथा सही जवाब देने वालों को पुरस्कार दिए जाने की व्यवस्था है। बस्तर, सरगुजा, जशपुर क्षेत्रों के खान-पान से जुड़े महिला स्वसहायता समूह द्वारा अनेक प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे।
'कोटपा' कानून की उड़ रही धज्जियां, छत्तीसगढ़ में भी हालात बद्तर
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज