रायपुर

छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह ने IPL में मचाया धमाल, KKR के खिलाफ खेली तूफानी पारी, KXIP को जिताया मैच

IPL Match Live: शशांक ने 28 गेंदों में 2 चौके व 8 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। इससे पहले शशांक ने 5 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर पंजाब की जीत दिलाई थी

रायपुरApr 27, 2024 / 03:08 pm

चंदू निर्मलकर

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज शशांक सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। शशांक सिंह ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 28 गेंदों में नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेलकर पंजाब को 8 विकेट से जीत दिला दी। शशांक ने 28 गेंदों में 2 चौके व 8 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। इससे पहले शशांक ने 5 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर पंजाब की जीत दिलाई थी।
कोलकाता नाइट राइडर ने ईडन गार्डन, कोलकाता में 6 विकेट खोकर 261 रन का विशाल स्कोर दिया था। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 8 गेंदें बाकी रहते सिर्फ दो विकेट खोकर 262 रन बना दिए। ओपनर प्रभसिमरन सिंह 20 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 270 की स्ट्राइक रेट के साथ 54 बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 93 रन जोड़े।
राइली रूसो ने 16 गेंद पर 26 रन का योगदान दिया। उन्होंने बेयरस्टो के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 गेंद पर 85 रन जोड़े। जॉनी बेयरस्टो 48 गेंद पर 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 225 की स्ट्राइक रेट के साथ 108 बनाकर नाबाद रहे।
शशांक सिंह 28 गेंद पर 242.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68 बनाकर नॉट आउट लौटे। जॉनी बेयरस्टो और शशांक के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 गेंद पर 84 रन की अटूट साझेदारी हुई। पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत के पीछे है छत्तीसगढ़ के स्टार क्रिकेटर शशांक सिंह की रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी।

याद रखी जाएगाी शशांक की ये पारी

शशांक सिंह ने इससे पहले भी पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 में असंभव स्थिति से गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाई। जब शशांक क्रीज पर उतरे तो पंजाब के जीत की संभावना 5 प्रतिशत से भी कम थी।
200 रनों का लक्ष्य का पीछा करते समय टीम ने 70 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। 29 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाकर शशांक ने अपनी टीम को जीत दिला दी। पंजाब किंग्स के कमबैक के साथ ही शशांक की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली गई ये पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह ने IPL में मचाया धमाल, KKR के खिलाफ खेली तूफानी पारी, KXIP को जिताया मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.