रायपुर

सीएम भूपेश बघेल ने जमीन पर बैठकर छत्तीसगढ़ी व्यंजन का चखा स्वाद, विधायक चिंतामणि महाराज ने अपने हाथों से परोसा

जमीन पर बैठकर छत्तीसगढ़ी व्यंजन धुसका और पताल की चटनी का आनंद लेते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

रायपुरNov 09, 2019 / 07:26 pm

bhemendra yadav

जमीन पर बैठकर छत्तीसगढ़ी व्यंजन धुसका और पताल की चटनी का आनंद लेते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बलरामपुर जिले के प्रवास के दौरान जमीन पर बैठकर बड़ी सादगी के साथ सरई की पत्तल में छत्तीसगढ़ी व्यंजन धुसका और पताल की चटनी का आनंद लिया। मुख्यमंत्री बघेल ने सामरी विधायक चिन्तामणि महाराज के घर में उनके आग्रह पर भोजन ग्रहण किया। मुख्यमंत्री को जमीन पर बैठकर भोजन करते देख सभी लोगों ने उनकी छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रति लगाव और सरलता की प्रशंसा की।
चिंतामणि महाराज के आग्रह को स्वीकारा
मुख्यमंत्री शनिवार को बलरामपुर जिले के प्रवास के दौरान सामरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीकोट पहुंचे थे। वहां आयोजित कार्यक्रम के बाद सामरी के विधायक चिन्तामणि महाराज के घर गए। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह भी उनके साथ थे। घर पहुंचने पर चिन्तामणि महाराज ने मुख्यमंत्री से भोजन ग्रहण करने का आग्रह किया।
भोजन के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन धुसका भी विशेष रूप से बनाया गया है। चिन्तामणि ने भोजन में धुसका के साथ पताल चटनी, पूड़ी, पत्ता गोभी की सब्जी परोसी। मुख्यमंत्री बघेल ने सादगी के साथ जमीन पर बैठकर सरई पत्तल में परोसे गए भोजन को चाव से ग्रहण किया।

Home / Raipur / सीएम भूपेश बघेल ने जमीन पर बैठकर छत्तीसगढ़ी व्यंजन का चखा स्वाद, विधायक चिंतामणि महाराज ने अपने हाथों से परोसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.