scriptमुख्य चुनाव आयुक्त का रायपुर दौरा, कहा – सोशल मीडिया और फेक न्यूज पर होगी कड़ी निगरानी | Chief election commissioner says many work are pending in Raipur | Patrika News

मुख्य चुनाव आयुक्त का रायपुर दौरा, कहा – सोशल मीडिया और फेक न्यूज पर होगी कड़ी निगरानी

locationरायपुरPublished: Sep 02, 2018 08:41:39 am

Submitted by:

Deepak Sahu

पिछले दो दिनों से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कलक्टरों-पुलिस अधीक्षकों और विभिन्न विभागीय अफसरों से तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे

election commision

मुख्य चुनाव आयुक्त का रायपुर दौरा, कहा – सोशल मीडिया और फेक न्यूज पर होगी कड़ी निगरानी

रायपुर. निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में चल रही विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों पर असंतोष जाहिर किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत, निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा पिछले दो दिनों से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कलक्टरों-पुलिस अधीक्षकों और विभिन्न विभागीय अफसरों से तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे।

बाद में संवाददाताओं से चर्चा में मुख्य निर्वाचन आयुक्त रावत ने कहा, चुनाव के लिए कुछ काम हुए हैं, लेकिन अभी यहां बहुत काम करना बाकी रह गया है। उनका कहना था, आदर्श आचार संहिता को लेकर आयोग अलर्ट है, किसी सूरत में इसका उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। उनका कहना था, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। आयोग इसकी व्यवस्था कर रहा है। इस व्यवस्था में शिकायतकर्ता का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

जांच में शिकायत सही मिली तो कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा, गैर जमानती वारंट लेकर काम में तेजी लाने को कहा गया है। जरूरत पड़ी तो जेल के भीतर भी छापा मारा जाएगा, ताकि वहां से कोई चुनाव को प्रभावित न कर पाए। उनका कहना था, राज्य में कुल 23 हजार 632 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। सभी केंद्रों पर वीवीपीएटी मशीन का इंतजाम रहेगा। सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की निगरानी में सारे मतदान केंद्र रहेंगे, ताकि, किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो