scriptबालोद को मिला 101 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात | Chief Minister Balod will hand over 101 crore development works | Patrika News

बालोद को मिला 101 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

locationरायपुरPublished: Nov 18, 2019 09:12:53 pm

Submitted by:

lalit sahu

एक करोड़ 78 लाख की लागत से पोस्ट मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन निर्माण
23 करोड़ 15 लाख रुपए लागत के गुण्डरदेही बायपास मार्ग का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री बालोद को देंगे 101 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री बालोद को देंगे 101 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवंबर को बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सिंघोला में आयोजित पंच एवं सरपंच कृषक सम्मेलन एवं आभार कार्यक्रम में 101 करोड़ 54 लाख रुपए लागत के 169 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 86.75 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 114 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और 14.79 करोड़ रुपए लागत के 55 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।

एक करोड़ 78 लाख की लागत से पोस्ट मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन निर्माण
मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उसमें प्रमुख रूप से एक करोड़ 78 लाख की लागत के बालोद में पोस्ट मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन, एक करोड़ 79 लाख रुपए की लागत सेे अर्जुन्दा में पोस्ट मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन, एक करोड़ 77 लाख रुपए की लागत सेे बालोद के लाईवलीहुड कॉलेज में 50 सीटर कन्या छात्रावास और एक करोड़ 21 लाख रुपए लागत के गुरूर विकासखण्ड के कोचवाही में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन सहित अनेक निर्माण कार्य शामिल हैं।

23 करोड़ 15 लाख रुपए लागत के गुण्डरदेही बायपास मार्ग का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री बघेल जिन कार्यों का शिलान्यास करेंगे, उसमें प्रमुख रूप से 23 करोड़ 15 लाख रुपए लागत के गुण्डरदेही बायपास मार्ग (खल्लारी से मुडिय़ापार), 11 करोड़ 17 लाख रुपए लागत के खप्परवाड़ा, सिरसिदा, मतवारी सडक़ एवं पुल-पुलिया, 02 करोड़ 34 लाख रुपए लागत से कंवर-गंगोरीपार-भोथली बासीन मार्ग पर स्थित चोरहा नाला (बासीन नाला) पर पुल और एक करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से बालोद में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो