scriptChief Minister Bhupesh Baghel told ED Bhasmasur | छत्तीसगढ़ के सीएम ने इस जांच एजेंसी को बताया भस्मासुर, कहीं ये बड़ी बात... | Patrika News

छत्तीसगढ़ के सीएम ने इस जांच एजेंसी को बताया भस्मासुर, कहीं ये बड़ी बात...

locationरायपुरPublished: May 12, 2023 07:45:26 pm

Submitted by:

Dhal Singh

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को भस्मासुर बताया है। उन्होंने कहा, जब किसी दिन कोई नहीं दिखेगा, तो भस्मासुर भाजपा के पीछे नहीं लग जाए। संभावना है कि ईडी ही वरदान देने वालों के पीछे ही ना पड़ जाए। जो अति है, उसका अंत होता है। इनके पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा छलकेगा।

छत्तीसगढ़ के सीएम ने इस जांच एजेंसी को बताया भस्मासुर, कहीं ये बड़ी बात...
छत्तीसगढ़ के सीएम ने इस जांच एजेंसी को बताया भस्मासुर, कहीं ये बड़ी बात...
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को भस्मासुर बताया है। उन्होंने कहा, जब किसी दिन कोई नहीं दिखेगा, तो भस्मासुर भाजपा के पीछे नहीं लग जाए। संभावना है कि ईडी ही वरदान देने वालों के पीछे ही ना पड़ जाए। जो अति है, उसका अंत होता है। इनके पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा छलकेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.