छत्तीसगढ़ के सीएम ने इस जांच एजेंसी को बताया भस्मासुर, कहीं ये बड़ी बात...
रायपुरPublished: May 12, 2023 07:45:26 pm
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को भस्मासुर बताया है। उन्होंने कहा, जब किसी दिन कोई नहीं दिखेगा, तो भस्मासुर भाजपा के पीछे नहीं लग जाए। संभावना है कि ईडी ही वरदान देने वालों के पीछे ही ना पड़ जाए। जो अति है, उसका अंत होता है। इनके पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा छलकेगा।


छत्तीसगढ़ के सीएम ने इस जांच एजेंसी को बताया भस्मासुर, कहीं ये बड़ी बात...
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को भस्मासुर बताया है। उन्होंने कहा, जब किसी दिन कोई नहीं दिखेगा, तो भस्मासुर भाजपा के पीछे नहीं लग जाए। संभावना है कि ईडी ही वरदान देने वालों के पीछे ही ना पड़ जाए। जो अति है, उसका अंत होता है। इनके पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा छलकेगा।