scriptमुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे राष्ट्रीय कृषि मेला का शुभारंभ | Chief Minister Bhupesh Baghel will inaugurate the National Agricultura | Patrika News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे राष्ट्रीय कृषि मेला का शुभारंभ

locationरायपुरPublished: Feb 20, 2020 08:04:09 pm

Submitted by:

lalit sahu

कृषि मेले में आधुनिक तकनीक पर आधारित बीज बुवाई उपकरण न्यूमैटिक प्लांटर का प्रदर्शन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे राष्ट्रीय कृषि मेला का शुभारंभ

बुवाई उपकरण न्यूमैटिक प्लांटर।

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के फल, सब्जी, उपमंडी प्रांगण तुलसी बाराडेरा में 23 फरवरी को शाम 4 बजे राष्ट्रीय कृषि मेला 2020 का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर डोमेश्वरी वर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, जनपद पंचायत अध्यक्ष धरसींवा उत्तराकमल भारती, जिला पंचायत सदस्य सविता विनय गेण्ड्रे, जनपद पंचायत सदस्य इंदर साहू और ग्राम तुलसी (बाराडेरा) के सरपंच टुमन धीवर होंगे।

राष्ट्रीय कृषि मेले में न्यूमैटिक प्लांटर का होगा प्रदर्शन

कृषि मेले में आधुनिक तकनीक पर आधारित बीज बुवाई उपकरण न्यूमैटिक प्लांटर का प्रदर्शन किया जाएगा। एयर सक्शन आधार पर कार्य करने वाले इस प्लांटर से पौधे से पौधे एवं कतार से कतार की दूरी को सटीकता के साथ समान रखा जा सकता है और बीज की समुचित गहराई पर बुवाई की जा सकती है। यह एक समय पर एक ही बीज का रोपण करता है, जिससे मूल्यवान बीज की खपत में कमी आती है और फसल उत्पादकता बढ़ती है। न्यूमैटिक प्लांटर से प्रति एकड़ डेढ़ से दो किलो ग्राम तक बीज की बचत होती है। इससे मक्का, चना, सोयाबीन, सूरजमुखी, मूंगफली, उड़द, मूंग, सरसों एवं अन्य फसलें ली जा सकती है।
प्रमुख सचिव कृषि एवं कृषि उत्पादन आयुक्त मनिन्दर कौर द्विवेदी ने बताया कि मेले में कृषि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अनेक नए एवं आधुनिक कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां अनुदान पर किसानों को कृषि उपकरण विक्रय के लिए भी उपलब्ध रहेगा। इच्छुक किसान मेले में खसरा, बी-1, परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, बिजली का बिल छायाप्रति एवं जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लाकर स्टॉल के माध्यम से ही कृषि उपकरणों का अनुदान के लिए बुकिंग करा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो