scriptमां-बाप को नसीब नहीं हुआ अपने ढाई माह के मासूम का अंतिम संस्कार, बिना पूछे अस्पताल वालों ने कर दिया दफ़न | child's death in ambulance due to health department hospital negligenc | Patrika News
रायपुर

मां-बाप को नसीब नहीं हुआ अपने ढाई माह के मासूम का अंतिम संस्कार, बिना पूछे अस्पताल वालों ने कर दिया दफ़न

जीवीके कंपनी की लापरवाही का मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस जांच में नहीं दिखा रही फुर्ती

रायपुरJul 19, 2018 / 01:19 pm

Deepak Sahu

bachche ki maut

मां-बाप को नसीब नहीं हुआ हुआ अपने ढाई माह के मासूम का अंतिम संस्कार, बिना पूछे अस्पाल वालों ने कर दिया दफ़न

रायपुर . इलाज में देरी का शिकार हुए बिहार से आए ढाई माह के बच्चे की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैये से जांच में भी इसका असर पडऩा तय है। बच्चे की मौत के बाद जब तक जांच के आदेश या एफआइआर होती, तब तक बच्चे को दफनाया जा चुका था।

READ MORE: कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जान बचाने वाली ‘संजीवनी’ ने ही ले ली मासूम की जान

इतना ही नहीं देर शाम जारी आदेश तक पीडि़त दंपती भी शहर से जा चुके थे। एेसे में जानकार मौत की असल वजह मिल पाने पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। वहीं इस पर पुलिस के जिम्मेदरों का कहना है, कि इन्हीं वजहों से मौत या हत्या की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज नहीं की गई, जबकि मामले में जीवीके प्रबंधन की लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं घटना के एक दिन बाद भी जांच में कोई खास प्रगति नहीं हुई है। थाने के टीआइ का कहना है कि उनकी ओर से ड्राइवर और मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने वाले डॉक्टरों के बयान सहित अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जबकि परिजनों से अबतक बात तक नहीं की गई है।

Home / Raipur / मां-बाप को नसीब नहीं हुआ अपने ढाई माह के मासूम का अंतिम संस्कार, बिना पूछे अस्पताल वालों ने कर दिया दफ़न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो