scriptमास्क में बच्चों ने बारी-बारी से की नवांगी पूजा | Children alternately worship Navangi in masks | Patrika News

मास्क में बच्चों ने बारी-बारी से की नवांगी पूजा

locationरायपुरPublished: Jul 27, 2020 01:14:29 am

Submitted by:

VIKAS MISHRA

खरतरगच्छ दिवस पर भक्तिमय प्रस्तुति

रक्षाबंधन पर भी कोरोना का साया: ट्रेन-बसें ठप, राखी बांधने आने के लिए बहनों को होंगी मुश्किल

रक्षाबंधन पर भी कोरोना का साया: ट्रेन-बसें ठप, राखी बांधने आने के लिए बहनों को होंगी मुश्किल

रायपुर. श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी भैरव सोसायटी रायपुर में खरतरगच्छ दिवस के अवसर पर रविवार को विशेष आयोजन किया गया। प्रात: सामूहिक स्नात्र पूजन के साथ मास्क लगाए 35 बच्चों ने बारी-बारी से नवांगी पूजा कर पुरस्कार प्राप्त किए। खरतरगच्छ महिला परिषद की राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंजू कोठरी ने बताया कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए श्री सीमंधर स्वामी व अन्य प्रतिमाओं की नवांगी पूजा की गई।
श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि 21 दिवसीय दादा गुरुदेव इकतीसा जाप का सातवां दिन था, जिसे श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से संपन्न किया। इस अवसर पर खरतरगच्छाधिपति श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर के आशीर्वचन का पठन किया गया । साध्वी चन्दनबाला श्री जी ने खरतरगच्छ के 1002 वर्षों के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला । खरे व शुद्ध आचार के साथ जैन धर्म में खरतरगच्छ की स्थापना की गई थी । जिसमें चारों दादागुरुदेव जैसे महापुरुषों का जीवन दर्शन समाहित है ।
सेनिटाइज व मास्क की व्यवस्था रही
दादागुरुदेव भक्त परिवार, श्री खरतरगच्छ महिला परिषद, प्रेम चंदा परिवार, जितेन्द्र ममता नाहर, नरेन्द्र संध्या पारख,अशोक प्रशांत कोचर, राजेन्द्र शुभम रांका वेदप्रकाश शिल्पी परिवार रहे। प्लास्टिक की चटाई, कुर्सी आदि को सेनेटाइज करने के बाद प्रवेश दिया गया। सभी ने मास्क लगाकर जाप, भजन व आरती की। मालू परिवार द्वारा एक चांदी का सिक्का विशेष पुरस्कार दिया गया। खरतरगच्छ महिला परिषद की रानी गटागट, अनिता सेठिया, नेहा चोपड़ा, निर्मला भंडारी, राधिका सेठिया, संध्या बोहरा, दीप्ती बैद ने इकतीसा जाप किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो