रायपुर

फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर करेंगे निजी स्कूल

– छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन से संबद्धता रखने वाले स्कूलों ने लिया निर्णय- स्कूल संचालन में परेशानी होते देखकर प्रबंधन ने लिया निर्णय

रायपुरSep 10, 2020 / 09:20 pm

CG Desk

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन से संबद्धता रखने वाले स्कूलों ने फीस जमा नहीं करने वाले पालकों के बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के पीछे एसोसिएशन ने अपना पक्ष भी रखा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा, कि फीस जमा नहीं होने से स्कूल के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन से संबंद्धता रखने वाले स्कूलों ने पालकों से केवल ट्यूशन फीस मांगी थी। ट्यूशन फीस जमा करने में भी पालक मनमानी कर रहे हैं और स्कूल को बदनाम कर रहे है। एसोसिएशन ने प्रदेश स्तरीय महासभा में सर्वसम्मति से छात्रों को क्लास से बाहर निकालने की बात कही है।
बैठक में ये हुए निर्णय
एसोसिएशन के सचिव राजीव गुप्ता ने बताया, कि बुधवार को हुई आमसभा में तीन प्रमुख निर्णय लिए गए है। सर्वसम्मति से स्कूलो ने 9 सितंबर तक फीस जमा नहीं करने वाले पालकों के बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर करने का निर्णय लिया है। पालक आर्थिक समस्या से ग्रसित है और वे स्कूल प्रबंधन से सभी दस्तावेजों के साथ मिलकर बात करें, तो उनके पाल्यों की ऑनलाइन क्लास शुरू रहेगी। यदि पालक स्कूल फीस की पहली किश्त जमा कर देंगे, तो उनके पाल्यों की क्लास बंद नहीं होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.