ज्ञात है की के.एम.जे.डेवलपर्स इंडिया के द्वारा बेमेतरा जिले के निवेशकों एवं प्रदेश के अन्य जिलों को निवेशको से करोडो रूपये का चुना लगाकर भाग गई थी जिसके डायरेक्टर संतोषी लाल राठौर एक लम्बे समय से फरार चल रहा है जिसके द्वारा सेबी की फर्जी एनओसी बनाकर बेमेतरा जिले मे 72 एकड जमीन जिसकी कीमत लगभग 11 करोड रूपये आंकी गई है को बेच दिया गया था इस संबंध में एक शिकायत बेमेतरा पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई थी। जारी एनओसी की पुष्टि कराने हेतु सेबी को पत्र लिखा गया। सेबी ने कोई एनओसी जारी नही की गई ऐसा लेख किया गया।
इस पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला दण्डाधिकारी को प्रतिवेदन भेजकर उक्त भुमिका नामांतरण कैंसल कराने प्रतिवेदन भेजा गया जिस पर से जिला दण्डाधिकारी द्वारा नामंतरण कैंसल कर कुर्की हेतु प्रथम आदेश जारी किया गया तथा अंतिम आदेश हेतु प्रकरण माननीय विशेष न्यायाधीश बेमेतरा को भेजा गया था इस पर से विशेष न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर की आदालत द्वारा उक्त भुमिका की कुर्की के अंतिम आदेश जारी किये गये है। जिसकी नीलामी की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिससे बेमेतरा एवं छत्तीगढ़ के हजारो निवेशको की खून-पसीने की कमाई के पैसे वापस मिलने की आशा जगी है।