राजधानी से लगे खरोरा में चिटफंड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन ने कारोबार शुरू की और लोगों को निवेश करने के लिए झांसा दिया। इस चिटफंड कंपनी की खरोरा में 0.834 हेक्टयर भूमि थी, जिसकी नीलामी की गई। इससे पहले चिटफंड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन लिमिटेड अर्चना काम्पलेक्स एमपी नगर भोपाल को नोटिस करने सहित सभी सिविल प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत पूरी की गई।
0.834 हेक्टेयर भूमि बाजार मूल्य से तीन अधिक पर नीलाम
कलेक्टर सौरभ कुमार के अनुसार चिटफंड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन की यह जमीन बाजार मूल्य से लगभग साढ़े तीन गुना से अधिक दर पर नीलाम हुई है। नीलामी की कार्रवाई खरोरा तहसीलीदार ने की गई है। जमीन को रायपुर के अमित अग्रवाल ने 51 लाख 51 हजार रुपए की बोली लगाकर खरीदा। दूसरी बोली 51 लाख 21 हजार लगी थी। इस राशि को जिला प्रशासन कंपनी के निवेशकों को वापस लौटाएगा। राजस्व अधिकारियों ने बाजार मूल्य के हिसाब से 0.834 हेक्टेयर भूमि का मूल्य 13 लाख 90 हजार 612 रुपए अनुमानित किया था।
कलेक्टर सौरभ कुमार के अनुसार चिटफंड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन की यह जमीन बाजार मूल्य से लगभग साढ़े तीन गुना से अधिक दर पर नीलाम हुई है। नीलामी की कार्रवाई खरोरा तहसीलीदार ने की गई है। जमीन को रायपुर के अमित अग्रवाल ने 51 लाख 51 हजार रुपए की बोली लगाकर खरीदा। दूसरी बोली 51 लाख 21 हजार लगी थी। इस राशि को जिला प्रशासन कंपनी के निवेशकों को वापस लौटाएगा। राजस्व अधिकारियों ने बाजार मूल्य के हिसाब से 0.834 हेक्टेयर भूमि का मूल्य 13 लाख 90 हजार 612 रुपए अनुमानित किया था।
रायपुर में अब तक 4 चिटफंड कंपनियों की हुई कुर्की रायपुर जिले में 17 चिटफंड कंपनियों की पहचान की गई है। दो कंपनियों से 4 करोड़ से अधिक राशि जिला प्रशासन के खाते में जमा हुई।
- चिटफंड कंपनी देवयानी प्रापर्टी प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति नीलामी से 4 करोड़ 14 लाख 92 हजार 500 रुपए मिले हैं।
- चिटफंड कंपनी शुष्क इंडिया कंपनी की संपत्ति कुर्की से 6 लाख 45 हजार रुपए जमा है।
-चिडफंड कंपनी गोल्ड-की इंफ्रावेंचर(डेसिड बेनीफिट फंड लिमिटेड) की जमीन नीलामी हुई। इस कंपनी की 0.074 हेक्टेयर जमीन की नीलामी में 79 लाख 92 हजार की जमीन 81 लाख, 1 हजार रुपए में बिकी। ठगे गए 1,600 लोगों ने आवेदन तहसील में जमा किए हैं।
- चिटफंड कंपनी निर्मल इंफ्राहोम कार्पोरेशन की खरोरा में 0.834 हेक्टेयर जमीन 51 लाख 51 हजार रुपए में नीलाम हुई।
- चिटफंड कंपनी शुष्क इंडिया कंपनी की संपत्ति कुर्की से 6 लाख 45 हजार रुपए जमा है।
-चिडफंड कंपनी गोल्ड-की इंफ्रावेंचर(डेसिड बेनीफिट फंड लिमिटेड) की जमीन नीलामी हुई। इस कंपनी की 0.074 हेक्टेयर जमीन की नीलामी में 79 लाख 92 हजार की जमीन 81 लाख, 1 हजार रुपए में बिकी। ठगे गए 1,600 लोगों ने आवेदन तहसील में जमा किए हैं।
- चिटफंड कंपनी निर्मल इंफ्राहोम कार्पोरेशन की खरोरा में 0.834 हेक्टेयर जमीन 51 लाख 51 हजार रुपए में नीलाम हुई।