चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद लिमि. के फरार डायरेक्टर शशांक बी. भापकर पुणे से गिरफ्तार
रायपुरPublished: Dec 02, 2022 04:26:28 pm
पुलिस टीम ने चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद कंपनी के फरार आरोपी डायरेक्टर शशांक बी. भापकर को गिरफ्तार किया है। पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से कुल 21684 आवेदन में लगभग 84 करोड़ 75 लाख 30 हजार 217 रुपए रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है।


चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद लिमि. के फरार डायरेक्टर शशांक बी. भापकर पुणे से गिरफ्तार
बलौदा बाजार। मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में चिटफंड कंपनियों के आरोपी डायरेक्टरों के गिरफ्तारी की कार्रवाई लगातार की जा रही हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद कंपनी के फरार आरोपी डायरेक्टर शशांक बी. भापकर को गिरफ्तार किया है। पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से कुल 21684 आवेदन में लगभग 84 करोड़ 75 लाख 30 हजार 217 रुपए रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है।
पुलिस टीम को लगातार 8 दिनों तक पुणे (महाराष्ट्र) में कैम्प कर साइबर सेल की तकनीकी टीम की मदद से आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस को सूचना मिली थी कि साईं प्रसाद कंपनी का एक आरोपी डायरेक्टर पुणे महाराष्ट्र में छिपा हुआ है। यहां भी आरोपी शशांक बी भापकर बहुत शातिर है। वह गिरफ्तारी के डर से अपना ठिकाना लगातार बदलता रहता है। जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी एक कॉलोनी में रहता है, किंतु आरोपी कॉलोनी में अपने नाम से फ्लैट बुक नहीं कराया गया था। यहां तक आरोपी अपने निजी वाहन से भी आना जाना नहीं करता था। आरोपी बहुत सतर्क व जानकारी छुपाकर रहता था। आरोपी प्रतिदिन अलग-अलग मोबाइल व सिम का भी उपयोग करते थे। पुलिस टीम की सूचनाओं के आदान -प्रदान व आपसी समन्वय से आरोपी का पुणे महाराष्ट्र में छिपने के ठिकाने का निश्चित सुराग मिल गया। आरोपी की पूर्ण रूप से तस्दीकी होने के उपरांत कॉलोनी में फ्लैट लेने के बहाने तथा उसी को आधार बनाकर टीम अपना वेशभूषा बदल कर अंदर प्रवेश किया। उसी दौरान आरोपी के पते पर उसके बहन के नाम से पार्सल आया उसे वहीं पर रोक लिया गया वं उसके मोबाइल पुलिस टीम अपने कब्जे में रख लिया। तदुपरांत आरोपी के ड्राइवर भी आए। उसे भी वहीं रोक कर रखा गया। उससे जानकारी पुख्ता होने पर स्थानीय पुलिस की मदद से घर अंदर प्रवेश कर खोजबीन कर घर अंदर छिपे आरोपी शशांक बी भापकर पिता बाला साहेब बी भापकर (33) निवासी सुकवानी उद्यान इतवारी लिंक रोड चिन्चवुड जिला पुणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को गुरुवार 1 दिसंबर को चौकी लवन लाया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
21 हजार से अधिक शिकायत
चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद लिमिटेड द्वारा प्रार्थी व निवेशकों के रुपयों को निर्धारित अवधि में दोगुना करने का लालच देकर जमा करवाया गया और समयावधि पूर्ण होने के बाद भी उक्त रकम को वापस नहीं किया गया। प्रार्थी छेदीलाल साहू निवासी ग्राम मल्लिन की रिपोर्ट पर उक्त चिटफंड कंपनी के विरुद्ध चौकी लवन में धारा 420 भादवि छग निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 इनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 4, 5 पंजीबद्ध किया गया है। पूर्व में चिटफंड कंपनी के 2 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया गया था। इस चिटफंड कंपनी का सिमगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकरवाय में 10.771 हेक्टेयर भूमि अचल संपत्ति का होना पता चला है, जिसकी कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। पूरे राज्य में सांई प्रसाद चिटफंड कंपनी के विरुद्ध जिला रायपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़, बालोद, कोरबा, धमतरी,कांकेर, जगदलपुर, कोंडागांव, सारंगढ़ बिलाईगढ़,बलौदा बाजार भाटापारा जिलों में कुल 19 एफआईआर दर्ज है।