script

चित्रकोट उपचुनाव: सीएम भूपेश के दावों को फेल करने भाजपा ने झोंकी ताकत, जानिए चुनाव से जुड़ी 10 बातें

locationरायपुरPublished: Oct 19, 2019 07:59:41 pm

Submitted by:

CG Desk

चित्रकोट उपचुनाव में 7 उम्मीदवार मैदान पर। किस्मत का फैसला करेंगे लगभग 166,222 मतदाता।

चित्रकोट उपचुनाव: सीएम भूपेश के दावों को फेल करने भाजपा ने झोंकी ताकत, जानिए चुनावी से जुड़ी 10 बातें

चित्रकोट उपचुनाव: सीएम भूपेश के दावों को फेल करने भाजपा ने झोंकी ताकत, जानिए चुनावी से जुड़ी 10 बातें

रायपुर . नक्सल प्रभावित बस्तर के दंतेवाड़ा उपचुनाव के बाद अब चित्रकोट में जीत को लेकर दोनों पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। पहले उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब प्रदेश की कांग्रेस खुश है तो वही भाजपा चित्रकोट उपचुनाव में बड़ी जीत के लिए एड़ी चोटी का दम लगाते दिख रही है। भाजपा दंतेवाड़ा उपचुनाव में हार के बाद कहीं न कहीं अब भयभीत नजर आ रही है। वहीं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने वोटिंग से पहले ही लगभग बीस हजार वोटों से चित्रकोट उपचुनाव जीत का दावा किया। आइये जानते हैं चित्रकोट उपचुनाव के बारे में 10 खास बातें –
* कांग्रेस विधायक दीपक बैज के बस्तर से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी है।
* 2003 से 2008 तक विधायक रहे लच्छुराम कश्यप 2018 के विधानसभा चुनाव में दीपक बैज से 17,770 मतों के अंतर से हार गए थे।
* चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव सीट ले लिए भाजपा के लच्छुराम कश्यप का मुकाबला कांग्रेस के नये चेहरे राजमन बेंजाम से होगा।
* उपचुनाव के लिए चित्रकोट में कुल 229 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
* छत्तीसगढ़ के इस दूसरे उपचुनाव में कुल 7 प्रत्याशी मैदान पर हैं। जिनके किस्मत का फैसला लगभग 166,222 मतदाता अपने मताधिकार से करेंगे।
* 21 अक्टूबर को मतदान के बाद 24 अक्टूबर को चुनावी परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
* चित्रकोट नक्सल प्रभावित बस्तर में होने के कारण कई मतदान केंद्र संवेदनशील तो कई अति संवेदनशील है।
* कांग्रेस चित्रकोट सीट पर दोबारा जीत हासिल करने को लेकर विश्वस्त है उनका कहना है जनता भूपेश बघेल सरकार के कामकाज से खुश है।
* इससे पहले 27 सितंबर को घोषित किए गए दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने भाजपा के ओजस्वी मंडावी को 11,192 मतों के अंतर से हराया था।
* मुख्यमंत्री इस उपचुनाव को लेकर पहले ही बीस हजार मतों से जीतने की भविष्यवाणी कर चुके है वहीं क्षेत्र में चुनाव प्रचार थम चुका है। सुरक्षा बालों की तैनाती भी चुस्त है और अब केवल पार्टी डोर टू डोर कैंपेन कर सकती है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

ट्रेंडिंग वीडियो