scriptनिर्वाचन आयोग ने चित्रकोट उपचुनाव के एक्जिट पोल पर लगाया बैन, विज्ञापन पर भी रोक | Chitrakot By polls: Election commission ban exit polls publishing CG | Patrika News

निर्वाचन आयोग ने चित्रकोट उपचुनाव के एक्जिट पोल पर लगाया बैन, विज्ञापन पर भी रोक

locationरायपुरPublished: Oct 19, 2019 10:28:32 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के चित्रकोट उपचुनाव के एग्ज्टि पोल के संचालन और प्रकाशन पर रोक लगा दी है।

Chitrakot bypoll

निर्वाचन आयोग ने चित्रकोट उपचुनाव के एक्जिट पोल पर लगाया बैन, विज्ञापन पर भी रोक,निर्वाचन आयोग ने चित्रकोट उपचुनाव के एक्जिट पोल पर लगाया बैन, विज्ञापन पर भी रोक

रायपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के चित्रकोट उपचुनाव के एग्ज्टि पोल के संचालन और प्रकाशन पर रोक लगा दी है। निर्वाचन आयोग ने ये जानकारी एक अधिसूचना जारी करके दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार चित्रकोट उपचुनाव के लिए मतदान के दिन 21 अक्टूबर 2019 को सुबह 7 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक की अवधि में उपचुनाव में किसी भी तरह के एक्जिट पोल का संचालन प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसका संचालन या प्रकाशन पर प्रतिबंध रहेगा।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में यह भी स्पस्ठ किया गया है कि विधानसभा क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के लिए तय समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी चुनाव या निर्वाचन संबंधी विज्ञापन, ओपिनियन पोल या एक्जिट पोल का प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारण पर प्रतिबंध रहेगा।

इसके साथ ही यह भी स्पस्ठ बताया गया है कि चुनाव प्रचार के अंतिम 48 घंटों के दौरान प्रिंट मीडिया में भी राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी या फिर रिटर्निंग ऑफिसर चित्रकोट से पहले अनुमति लेनी आवश्यक होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो