scriptChocolate bomb explodes in the child's mouth, face was torn to shreds | Chocolate Bomb : दांत से दबाते ही बच्चे के मुंह में फटा चॉकलेट बम, चेहरे के उड़े चिथड़े | Patrika News

Chocolate Bomb : दांत से दबाते ही बच्चे के मुंह में फटा चॉकलेट बम, चेहरे के उड़े चिथड़े

locationरायपुरPublished: Feb 20, 2023 03:00:08 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। खेत में बिहानू की लाश पड़ी थी। सूचना बालको नगर थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त किया। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। बिहानू संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार का सदस्य है। वह गांव के स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ता था।

bomb.jpg

कोरबा. जंगल में शूकर मारने के लिए फेंका गया चॉकलेट बम संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवार के लिए अभिशाप बन गया। चॉकलेट समझकर पहाड़ी कोरवा परिवार का बालक मुंह में रख लिया। दांत से दबाते ही तेज ब्लॉस्ट हुआ। बालक के चेहरे के चिथड़े उड़ गए। उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.