मैंने सदस्यता ही नहीं ली, तो छोडऩे की बात नहीं अभिनेता अनुज शर्मा को लेकर विधानसभा से लोकसभा में टिकट को लेकर चर्चा चली थी। बिलासपुर से भाजपा से लोकसभा टिकट के लिए भी चर्चाएं थीं। हालांकि वे कहते हैं कि मैंने कभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की। जब सदस्यता ही नहीं ली तो छोडऩे का सवाल नहीं। वहीं, एक्टर प्रकाश अवस्थी ने बताया, मैंने महासमुंद लोकसभा से टिकट मांगा था, नहीं मिली इसलिए ज्वाइन ही नहीं किया।
ये भी हैं पार्टी में मोना सेन - भाजपा
राजेश अवस्थी - भाजपा
वीणा शेंद्रे- कांग्रेस
कौन है मुस्कान मैं धमतरी के गांव की हूँ। शादी के बाद गरियाबंद में रहने लगी। अभी फिल्मों में काम कर रही हूँ। इसका सारा श्रेय ससुराल वालों को जाता है। मेरी शुरुआत लोककला मंच से हुई है। मेरे पिता साइकिल पर लेकर जाया करते थे। मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हूँ। पढ़ाई के दौरान एनएसएस में मैंने कल्चरल इवेंट में मैंने परफॉर्म किया था। वहां गेस्ट के तौर पर मोहन सुंदरानी आए थे। अगले दिन उन्होंने मुझे फोन किया और पूछा हमारे साथ जुड़कर एल्बम्स करना चाहोगी। उनका फोन आना ही मेरे लिए बड़ी बात थी। मैंने बिना देर किए हां कह दिया। एक के बाद एक हिट एल्बम्स दिए।
राजेश अवस्थी - भाजपा
वीणा शेंद्रे- कांग्रेस


शादी के बाद भी पूरे होते हैं सपने अक्सर कहा जाता है कि शादी के बाद महिलाएं गृहस्थी में फंस जाती हैं। उनके सपने मर जाते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर आपको अपने काम पर और परिवार को आप पर भरोसा हो तो वो हर उपलब्धि आप हासिल कर सकती हैं जिसकी आप हकदार हैं।
