script

छालीवुड कोरियोग्राफर निशांत की याद में कोरियोग्राफी अवॉर्ड, फिल्म फेस्ट भी

locationरायपुरPublished: Jul 01, 2022 12:41:35 am

Submitted by:

Tabir Hussain

दिवंगत फिल्मकारों के नाम चौक-चौराहा, मार्ग या गली नामकरण का प्रस्ताव

छालीवुड कोरियोग्राफर निशांत की याद में कोरियोग्राफी अवॉर्ड, फिल्म फेस्ट भी

दिवंगतों के चित्रों में फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई।

ताबीर हुसैन @ रायपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय की याद में कोरियोग्राफी अवॉर्ड दिया जाएगा। हर साल किसी बेस्ट कोरियोग्राफर को दिवंगत कलाकार निशांत के नाम से अवॉर्ड देने की पहल छग फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन ने की है। अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया, निशांत भाई ने इंडस्ट्री को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। आने वाली पीढ़ी उनके योगदान से प्रेरणा ले इसलिए हमने यह इनिशिएटिव लिया है। संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अभिनेता राजू शर्मा ने कहा कि हम श्रद्धांजलि तक ही सीमित न रहें, बल्कि यह सोचें कि इन्हें हमारे अलावा नई पीढ़ी भी कैसे याद रखे। इसके लिए जरूरी है कि जितने भी कलाकार गुजरे हैं उनके क्षेत्र की गली, सड़क, चौक या चौराहे का नामकरण उनके नाम पर ही कर दिया जाए। राजू की बात पर सभी ने सहमति जताई। जल्द ही इंडस्ट्री के लोग नगर निगम में इस आशय का आवेदन देंगे।

चार फिल्मों का नि:शुल्क प्रदर्शन

निशांत की जयंती मौके पर 7 जुलाई को श्याम टॉकीज में उनकी चार फिल्मों का प्रदर्शन फिल्म फेस्ट के जरिए किया जाएगा। उनके करीबी रहे एक्टर संजय महानंद ने बताया, सभी से रायशुमारी के बाद यह फैसला लिया गया कि उनकी जयंती पर चार फिल्मों का प्रदर्शन किया जाए। इसमें झन भूलो मां-बाप ला, रंग रसिया, महुं कुंवारा-तहूं कुंवारी और ऑटो वाले भाटो शामिल हैं। साथ ही दोपहर एक से तीन भंडारा भी किया जाएगा।

15 हस्तियों को दी श्रद्धांजलि

गुरुवार शाम पांच से छह बजे तक संस्कृति विभाग के सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। इसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा की उन 15 हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई जो बीते दो साल में दुनिया छोड़ चुके हैं। इनमें लक्ष्मण मस्तूरिया गायक एवं गीतकार, भैयालाल हेड़ाउ अभिनेता एवं गायक, कल्याण सेन गायक एवं संगीतकार, क्षमानिधी मिश्रा प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एवं अभिनेता, एजाज़ वारसी डायरेक्टर एवं अभिनेता, आशीष शेन्द्रे अभिनेता, अरुण काचलवार डायरेक्टर एवं अभिनेता, निशांत उपाध्याय कोरियोग्राफर एवं अभिनेता, गजेन्द्र कुंबलकर कोरियोग्राफर, मोहम्मद सिराज संगीतकार, जफर इकबाल गीतकार व गायक, अरूण बंछोर फिल्म पत्रकार, धर्मेन्द्र सोनी अभिनेता एवं फाइट मास्टर, महेश गजेन्द्र फि़ल्म कलाकार, डॉ. प्रद्युमन तिवारी अभिनेता।

ये रहे मौजूद

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में फिल्मकार संतोष जैन, सतीश जैन, मनोज वर्मा, प्रकाश अवस्थी, पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. अजय सहाय, अनुपम वर्मा, अनुमोद राजवैद्य, संजय मैथिल, अनिरुद्ध दुबे, राजेश मिश्रा, राजू शर्मा, देवेन्द्र पांडे, पल्लवी शिल्पी, मुकेश मिश्रा आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जयेश कामवरपु, रवि साहू, अमित शर्मा, अलीम बंशी, अमित जैन, मुकेश मिश्रा, तुलेंद्र पटेल, चंद्रशेखर चकोर, हेमंत, संगीत निषाद, धर्मेंद्र चौबे, पूरन किरी, देवेंद्र पांडे, अशोक तिवारी, देवसरण नाग, अमरजीत सिंह संधु (बंटी), राजा दासवानी,

ट्रेंडिंग वीडियो