
राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट में युवक के पास से पिस्टल बरामद हुआ है। CISF ने युवक को गिरफ्तार कर स्थानीय माना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रायपुर
Published: June 01, 2022 03:59:25 pm
रायपुर. राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में युवक के पास से पिस्टल मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक युवक पिस्टल के साथ ही एयरपोर्ट में एंट्री ले चूका था और उसने बोर्डिंग पास भी ले लिया था। लेकिन जब युवक CISF के सिक्योरिटी चेक गेट पर पहुंचा तब उसका बैग स्कैनर में डाला गया जहाँ अफसर को उसके बैग बन्दुक जैसी आकृति दिखी। सिक्योरिटी अधिकारी ने सत प्रतिशत पुष्टि के लिए दोबारा बैग स्कैन किया और पाया की बैग में पिस्टल मौजूद है। जिसके बाद CISF ने युवक को घेर लिया और उसका बैग चेक कर पिस्टल बरामद किया गया। जांच में पता चला की पिस्टल अमेरिकी है जिसका लइसेंस युवक के पास नहीं है। इस आधार पर CISF ने फौरन मामले की सुचना माना थाने में दी और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल गिरफ्तार युवक जय थडानी रायपुर से बेंगलुरु जाने के लिए रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। उसने सफर के लिए इंडिगो एयरलाइंस में टिकट भी बुक करा ली थी। आरोपी बिलासपुर का रहने वाला है, वर्तमान में उसकी पंडरी में कपड़े कि दुकान है और वह रायपुर के तेलीबांधा इलाके में रहता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछ-ताछ में जुट गयी है की उसके पास पिस्टल कहाँ से आयी और वह किस मकसद से पिस्टल लेकर हवाई सफर करने की कोशिश में था। एयरपोर्ट हाई सिक्योरिटी जोन होता है जहाँ अलग-अलग लेयर में सिक्योरिटी होती है वहां ऐसी घटना से अफरातफरी मच गई। युवाक के पास से पिस्टल बरामद होने से CISF भी हरकत में आई और अन्य सभी यात्रियों की भी सिक्योरिटी चेकिंग को बढ़ा दी गई।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें