रायपुरPublished: Apr 07, 2020 09:37:57 pm
Karunakant Chaubey
किसी ने अपने बाल जीरो करवा लिए हैं, तो कोई अपनी वर्दी घर के भीतर नहीं ले जा रहा है। धुलने के बाद ही भीतर ले जा रहे हैं। दरअसल थाना प्रभारियों की ड्यूटी रोज फील्ड में कई लोगों से मिलने-जुलने और कार्रवाई करने में लगी है।
रायपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले पुलिस वाले स्वयं को सुरक्षित रखने के कई तरीके अपना रहे हैं। किसी ने अपने बाल जीरो करवा लिए हैं, तो कोई अपनी वर्दी घर के भीतर नहीं ले जा रहा है। धुलने के बाद ही भीतर ले जा रहे हैं। दरअसल थाना प्रभारियों की ड्यूटी रोज फील्ड में कई लोगों से मिलने-जुलने और कार्रवाई करने में लगी है। उनके साथ अन्य स्टॉफ भी होते हैं। भीड़ में रहने से कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। एेसे में अपनी सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं। ड्यूटी से घर जाते समय पूरी सावधानी बरत रहे हैं।