बलौदाबाजार जिले की गर्भवती महिलाओं को निजी केंद्रों में मिलेगी सोनाग्राफी की नि:शुल्क सुविधा
परिवार नियोजन परामर्श के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत आयोजित निशुल्क कैम्प में चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की आवश्यकता होती है, परंतु जिले में हर शासकीय केन्द्रों में सोनोग्राफी सुविधा की उपलब्धता नहीं है।
रायपुर
Published: June 09, 2022 04:43:10 pm
बलौदाबाजार। जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत कलेक्टर डोमन सिंह की पहल पर अब से निजी सोनोग्राफी केन्द्रों ने भी शासन का सहयोग करने की हामी भरी है। इस सम्बंध में जिला मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम. पी. महिस्वर ने बताया कि प्रति माह 9 तारीख को जिले के प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण और प्रसव पूर्व व बाद देखभाल, साथ ही परिवार नियोजन परामर्श के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत आयोजित निशुल्क कैम्प में चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की आवश्यकता होती है, परंतु जिले में हर शासकीय केन्द्रों में सोनोग्राफी सुविधा की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में होने वाली असुविधाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की पहल से जिले में कुछ निजी केन्द्रों ने सोनोग्राफी के लिए अपनी सहमति दी है। दूसरी व तीसरी तिमाही गर्भवती महिलाएं तथा हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से रेफर करने के बाद निजी सोनोग्राफी सेंटर में नि:शुल्क सोनोग्राफी की जाएगी। दूसरी व तीसरी तिमाही वाली तथा हाई रिस्क की पहचान कर गर्भवती महिलाओं को नजदीकी जिला अस्पताल सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाना है।
जिले के इन स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे
कंवर नर्सिंग होम भाटापारा डॉ.सरला निहलानी, भृगु हॉस्पिटल भाटापारा डॉ. पूजा भृगु, डॉ. जे. के. आडिल हॉस्पिटल से डॉ. पूनम ऑडिल ये तीनों डॉक्टर भाटापारा सिविल अस्पताल भाटापारा में, चंदादेवी हॉस्पिटल बलौदा बाजार से डॉ.गीतिका शंकर तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में, बाजपेयी नर्सिंग होम से डॉ. खुशबू बाजपेयी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल में, आनंद हॉस्पिटल पलारी से डॉ. चांदनी चंद्राकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी में व एचसीडब्ल्यू हॉस्पिटल हिरमी से डॉ. सपना पचोरे समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा में अपनी नि:शुल्क सेवाएं देंगी। गौरतलब है की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है। जिसके तहत प्रत्येक माह की निश्चित 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है। बलौदा बाजार में परीक्षण के लिए आई हुई महिलाओं की आवश्यक जांच नि:शुल्क की जाती है व उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था रहती है।

बलौदाबाजार जिले की गर्भवती महिलाओं को निजी केंद्रों में मिलेगी सोनाग्राफी की नि:शुल्क सुविधा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
