scriptclectar ne vs chunaw ki teyari ke sambandh me li smikcha bethak | औसत से कम मतदान वाले केंद्रों में मतदान बढ़ाने कार्य योजना बनाने के दिए गए निर्देश | Patrika News

औसत से कम मतदान वाले केंद्रों में मतदान बढ़ाने कार्य योजना बनाने के दिए गए निर्देश

locationरायपुरPublished: Jun 29, 2023 03:31:16 pm

Submitted by:

Gulal Verma

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू करने तथा सभी आवश्यक सुविधाओं का विकास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शत-प्रतिशत शुद्धता होनी चाहिए।

औसत से कम मतदान वाले केंद्रों में मतदान बढ़ाने कार्य योजना बनाने के दिए गए निर्देश
औसत से कम मतदान वाले केंद्रों में मतदान बढ़ाने कार्य योजना बनाने के दिए गए निर्देश
गरियाबंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू करने तथा सभी आवश्यक सुविधाओं का विकास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शत-प्रतिशत शुद्धता होनी चाहिए। नाम जुड़वाने व नाम कटवाने के बाद मतदाता के नाम में दोहराव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाम जोडऩे की प्रक्रिया किसी भी स्तर पर लंबित नहीं होना चाहिए। मतदाता विलोपन की प्रक्रिया मतदाता के आवेदन या वस्तुस्थिति का सत्यापन के बाद ही किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों को निर्वाचन के प्रति प्रोत्साहित किया जाए। विशेष पिछड़ी जनजाति के कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं छुटना चाहिए। उन्होंने जिले में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर ज्यादा फोकस कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी आवश्यक जागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी टी. आर. देवांगन, निर्वाचन से जुड़े सभी नोडल अधिकारी, स्वीप कोर समिति, रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीगण शामिल हुए।
कलेक्टर छिकारा ने बैठक में नए पात्र मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे कर जितने भी पात्र मतदाता हैं, उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाएं। साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में भी जागरुकता अभियान के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं को प्रेरित करें। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नए मतदान केन्द्रस, स्थल परिवर्तन, भवन परिवर्तन व मतदान केन्द्र के नाम परिवर्तन के संबंध में समय-सीमा पर कार्यवाही करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही युक्तियुक्तकरण के संबंध में गांव के सरपंच व जनप्रतिनिधि से चर्चा करने की सलाह भी दी। उन्होंने अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर निश्चित दूरी में नए मतदान केन्द्र बनाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों को शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, पहुंच मार्ग, शौचालय, नेटवर्क व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.