scriptकेंद्रीय योजना के निराकरण में जो बैंक शून्य, वहां निगम का खाता बंद करो | Close the corporation's account in the bank | Patrika News

केंद्रीय योजना के निराकरण में जो बैंक शून्य, वहां निगम का खाता बंद करो

locationरायपुरPublished: Jul 07, 2020 06:17:25 pm

Submitted by:

VIKAS MISHRA

महापौर ने बैठक में बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा- कार्यप्रणाली में सुधार लाएं

केंद्रीय योजना के निराकरण में जो बैंक शून्य, वहां निगम का खाता बंद करो

केंद्रीय योजना के निराकरण में जो बैंक शून्य, वहां निगम का खाता बंद करो

रायपुर. महापौर एजाज ढेबर ने केंद्र सरकार की योजना के तहत बैंक के प्रकरणों का प्रत्यक्ष जायजा लिया। उन्होंने प्रकरणों के अवलोकन के दौरान पाया कि नगर निगम द्वारा केंद्र सरकार की योजना के तहत कुछ प्रकरण जाते हैं, जिनका निराकरण बैंकों द्वारा किया जाता है। इसमें से कुछ बैंकों द्वारा निराकरण अच्छे से किया जाता है, जबकि कुछ के निराकरण के मामले शून्य हैं। ऐसे बैंकों में निगम का खाता बंद करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। महापौर ढेबर ने अवलोकन के दौरान जिन बैंकों में सबसे कम निराकरण किया गया है (जिनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफ सी बैंक, आईडीबीआई बैंक, कोटक महेन्द्रा बैंक, बंधन बैंक, महाराष्ट्र बैंक और भी कुछ बैंकों शामिल हैं) वहां नगर निगम के सभी खाते तत्काल बंद शत-प्रतिशत पैसा निकालने के लिए अधिकारियों को कहा। वहीं, जो बैंक रायपुर नगर निगम के साथ केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत कार्य करने इच्छुक हैं, उन्हें 15 दिनों के भीतर भेजे गए प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित बैंक मैनेजरों को दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो