scriptनहीं थम रहा डेंगू से मौत का सिलसिला, सीएम ने दी मंत्री चंद्राकर को भिलाई जाने की सलाह | CM Advice Minister Chandrakar to go to Bhilai for survey | Patrika News

नहीं थम रहा डेंगू से मौत का सिलसिला, सीएम ने दी मंत्री चंद्राकर को भिलाई जाने की सलाह

locationरायपुरPublished: Aug 28, 2018 10:19:28 am

Submitted by:

Deepak Sahu

शहर में डेंगू से अब तक 33 लोगों की जान जा चुकी है

dengue

नहीं थम रहा डेंगू से मौत का सिलसिला, सीएम ने दी मंत्री चंद्राकर को भिलाई जाने की सलाह

भिलाई. डेंगू से सोमवार को एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई। माहेश्वरी पाटले (28 वर्ष) वार्ड-56 सेक्टर गुरुद्वारा की निवासी थी जबकि हरिशंकर चौधरी (60 वर्ष) कैम्प का रहने वाला था। दोनों का भिलाई के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। इस तरह से शहर में डेंगू से अब तक ३३ लोगों की जान जा चुकी है।

READ MORE: यमराज के घर जाकर लौट आया ये शख्स, अफसरों से कहा- साहब मैं मरा नहीं जिंदा हूं..

माहेश्वरी पाटले बुखार की शिकायत लेकर २२ अगस्त को अस्पताल पहुंंची थी। रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव होने पर उन्हें भर्ती कराने की सलाह दी गई थी। सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि हरिशंकर सिंह का २१ अगस्त से इलाज चल रहा था। सुबह सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर कार्डियो डिपार्टमेंट में शिफ्ट कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो