रायपुर

नहीं थम रहा डेंगू से मौत का सिलसिला, सीएम ने दी मंत्री चंद्राकर को भिलाई जाने की सलाह

शहर में डेंगू से अब तक 33 लोगों की जान जा चुकी है

रायपुरAug 28, 2018 / 10:19 am

Deepak Sahu

नहीं थम रहा डेंगू से मौत का सिलसिला, सीएम ने दी मंत्री चंद्राकर को भिलाई जाने की सलाह

भिलाई. डेंगू से सोमवार को एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई। माहेश्वरी पाटले (28 वर्ष) वार्ड-56 सेक्टर गुरुद्वारा की निवासी थी जबकि हरिशंकर चौधरी (60 वर्ष) कैम्प का रहने वाला था। दोनों का भिलाई के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। इस तरह से शहर में डेंगू से अब तक ३३ लोगों की जान जा चुकी है।

READ MORE: यमराज के घर जाकर लौट आया ये शख्स, अफसरों से कहा- साहब मैं मरा नहीं जिंदा हूं..

माहेश्वरी पाटले बुखार की शिकायत लेकर २२ अगस्त को अस्पताल पहुंंची थी। रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव होने पर उन्हें भर्ती कराने की सलाह दी गई थी। सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि हरिशंकर सिंह का २१ अगस्त से इलाज चल रहा था। सुबह सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर कार्डियो डिपार्टमेंट में शिफ्ट कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

READ MORE: डेंगू जागरूकता रैली में हर इलाके में हो रहा कीटनाशक का छिड़काव, दे रहे स्वच्छता का संदेश

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.