पूर्व में इंग्लिश मीडियम स्कूलों की कमी होने से एडमिशन के लिए लगी थी भारी दौड़मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 11, 2022
ने कहा - "राज्य शासन का सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर है।#स्वामी_आत्मानंद_स्कूल की गुणवत्ता बनी रहे, उनका लाभ सब को मिले, यह प्रयास किया जा रहा है।अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल की तरह हर जिले में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल भी बनाएंगे।#BhetMulakat pic.twitter.com/ykCBYFhiYt
प्रदेश में पहले से ही 171 इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित होने के बावजूद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन के लिए भारी मारामारी थी। रायपुर जिले में 9 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 27 हज़ार से ज़्यादा आवेदन आए थे जबकि सिटे केवल 480 ही उपलब्ध थीं।
राज्य भर में अभिभावक अपने बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इसके लिए वे लगातार आत्मानंद स्कूलों में आवेदन भी भेज रहें हैं। हर माता-पिता यह सुनिश्चित करना चाहतें हैं कि उनका बच्चा स्वामी आत्मानंद विद्यालय में पढ़े। ऐसे में छत्तीसगढ़ के हर ज़िले में हिंदी माध्यमिक विद्यालयों के खुलने की इस घोषणा को राज्य में बेहतर शैक्षिक अवसरों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
📚 50 नए स्कूल
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 29, 2022
आप सबको बताना चाहूँगा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भारी संख्या में एडमिशन के रुझान को देखते हुए जून-2022 सत्र से 50 नए स्कूल प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया है।
आगे भी जितनी जरूरत होगी, उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे।#CGKiShikshaKranti