scriptCM भूपेश ने किया सीजी कैम्प पोर्टल का उद्घाटन, राज्य शासन की योजनाओं की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग | CM Bhupesh Baghel inaugurates CG Camp Portal, see here is full detail | Patrika News
रायपुर

CM भूपेश ने किया सीजी कैम्प पोर्टल का उद्घाटन, राज्य शासन की योजनाओं की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक के पूर्व सीजी कैम्प पोर्टल (CG Camp Portal) का उद्घाटन किया।

रायपुरNov 22, 2021 / 02:27 pm

Ashish Gupta

cg_camp_portal_news.jpeg

CM भूपेश ने किया सीजी कैम्प पोर्टल का उद्घाटन, राज्य शासन की योजनाओं की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक के पूर्व सीजी कैम्प पोर्टल (CG Camp Portal) का उद्घाटन किया। यह पोर्टल राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की मॉनिटरिंग का ऑनलाइन एडवांस प्लेटफॉर्म है।
इस पोर्टल में मुख्य रूप से शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सीजी ई डिस्ट्रिक्ट, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी।
सीजी कैम्प पोर्टल के माध्यम से प्राथमिकता वाली योजनाओं की किसी भी जिले की विभिन्न समय अवधि की प्रगति, जिलों की प्रगति का तुलनात्मक आंकलन किया जा सकता है। यह एकीकृत डैशबोर्ड में वास्तविक समय पर राज्य की प्रमुख योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी का कार्य होगा।
आम जनता की शिकायतों के निराकरण के लिए जन शिकायत पोर्टल तैयार किया गया है। जन शिकायत पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायतऑनलाइन दर्ज करा सकता है। पोर्टल द्वारा रजिस्ट्रेशन कर आम नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायतों की जानकारी, निदान और मॉनिटरिंग के लिए जिलेवार, विभागवार जानकारी डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो