रायपुर

सीएम भूपेश बघेल ने कई विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन तैयारियों पर विशेष नजर रखे हुए हैं और वे समय-समय पर इन विभागों में चल रही बजट तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं। इन बैठकों में विभागीय मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं। १६ जनवरी को उन्होंने कई विभागों के बजट तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

रायपुरJan 16, 2021 / 05:58 pm

Shiv Singh

सीएम भूपेश बघेल ने कई विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों में प्रस्तावित बजट को तैयारियों करने की प्रक्रिया गति पकडऩे लगी है। विभाग अपनी प्राथमिकताओं को तय करते हुए तैयारियां कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिय़ा प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सचिव महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण शहला निगार, समाज कल्याण विभाग के संचालक पी.दयानंद, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग की बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग की भी बैठक ली। इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार, प्रभारी मुख्य सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
वाणिज्य कर विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में वाणिज्य कर (आबकारी) एवं उद्योग विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में वाणिज्य कर (आबकारी) एवं उद्योग विभाग मंत्री कवासी लखमा, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग के सचिव निरंजन दास, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.