रायपुरPublished: Sep 27, 2022 10:55:27 pm
CG Desk
सीएम का सेंट्रल एजेंसी को लेकर बड़ा बयान, कहा- ईडी-आईटी जो गलत हैं उसके खिलाफ कार्रवाई करें, कोई दिक्कत नहीं, पर अनावश्यक रूप से परेशान न करें नहीं तो हमारी पुलिस करेगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए सेंट्रल एजेंसियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ईडी-आईटी जो गलत है उसके खिलाफ कार्रवाई करें। पर छत्तीसगढ़ के लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान न करें, नहीं होती हमारी पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, प्रदेश में जिन लोगों को ईडी-आईटी और डीआरआई वाले बुला रहे हैं उन्हें धमकी-चमकी और प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं। ये उचित नहीं है। उन्होंने कहा, सेंट्रल एजेंसियों को चेतावनी दी कि यदि छत्तीसगढ़ सरकार को शिकायत मिली तो एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।