scriptप्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम पर फिर जुमला, ‘मन की बात’ कहकर फिर चल निकला – भूपेश बघेल | CM Bhupesh Baghel tweets on Modi -shah Jumla Press conference today | Patrika News

प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम पर फिर जुमला, ‘मन की बात’ कहकर फिर चल निकला – भूपेश बघेल

locationरायपुरPublished: May 17, 2019 08:06:12 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

* 5 सालों तक प्रेस कांफ्रेस न करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) आज पहली बार पत्रकारों के सामने आए और प्रेस कांफ्रेस(Press Conference) भी किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी प्रचार प्रसार के बारे में बात की और देशवासियों को साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

PM modi & CM bhupesh

प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम पर फिर जुमला, ‘मन की बात’ कहकर फिर चल निकला – भूपेश बघेल

रायपुर। देश की राजनीति में आज फिर हलचल हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पांच साल में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए। वही प्रदेश की राजनिति में भी उबाल देखने को मिल रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साक्षात्कार में पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया हैं –

“प्रेस कॉन्फ्रेंस” के नाम पर फिर जुमला निकला
अपने ‘मन की बात’ कहकर वो फिर चल निकला
क्या दिल्ली के क्लाउडी मौसम का असर था ये
जो ‘बाल नरेन्द्र’ मीडिया के सवालों से बच निकला
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1129366149752283136?ref_src=twsrc%5Etfw
प्रधानमंत्री मोदी की प्रेस कांफ्रेस की 10 बड़ी बातें…

1. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बताया।

2. भारत के लोकतंत्र को दुनिया के सामने ले जाना हमारा दायित्व है।
3. हमारे देश में कितनी विविधता है इससे हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए।

4. सकारात्मक भाव से हमने चुनाव लड़ा है।

5. आज मैं देशवासियों को धन्यवाद करने आया हूं।

6. हम फिर से बहुमत पाएंगे, ये इस देश में काफी लंबे अर्से बाद होगा।
7. पिछले साल 17 मई को सत्ता बाजारों के काफी पैसे डूब गए थे।

8. ईमानदारी की शुरूआत पिछले साल 17 मई से ही हो गई थी।

9. एक संगठन के आधार पर कैसे चुनाव होता है इस पर रिसर्च होनी चाहिए।
10. सरकार कौन बनाएगा ये जनता ने पहले ही तय कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो