scriptCM Bhupesh Baghel wrote a letter to ED in Nanscam other chit fund case | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा ED को पत्र, नान और चिटफंड घोटाले की जाँच की मांग की | Patrika News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा ED को पत्र, नान और चिटफंड घोटाले की जाँच की मांग की

locationरायपुरPublished: Nov 08, 2022 03:36:32 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

सीएम ने कहा कि मैंने ईडी को दो पत्र लिखे हैं. पहला पत्र नान घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री जी से कहा कि कोई भी राजनीतिक दल का हो उसे निष्पक्ष जांच होना चाहिए.

cmm.jpg

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने एक बार फिर नान घोटाला और चिटफंड मामले को फिर से उठाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED को इस मुद्दे पर पत्र लिखा. मुख्यमंत्री ने कहा 2004 से 2014 में हुए इस घोटाले के दौरान जाँच क्यों नहीं किया गया. मुख्यमंत्री ने ED को पत्र लिखकर गंभीरता से मामले को उठाया है. सीएम ने कहा कि मैंने ईडी को दो पत्र लिखे हैं. पहला पत्र नान घोटाले को लेकर से कहा कि कोई भी राजनीतिक दल का हो उसका निष्पक्ष जांच होना चाहिए. इस पत्र में मुख्यमंत्री ने सीएम मैडम और सीएम सर दोनों के नाम शामिल है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.